US-PAK OIL DEAL: भारत के खिलाफ ट्रम्प का दोहरा खेल, टैरिफ और ऑयल डील

ट्रम्प ने अमेरिका और पाकिस्तान के बीच तेल डील की घोषणा की है, जिससे भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड तनाव और बढ़ गया है। इसके साथ ही उन्होंने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का फैसला भी लिया है।

US-PAK OIL DEAL: भारत के खिलाफ ट्रम्प का दोहरा खेल, टैरिफ और ऑयल डील

30 जुलाई को ट्रम्प ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ ऑयल डील करने वाला है, जिसके तहत अमेरिका पाकिस्तान के तेल के भंडारों को विकसित करेगा। अमेरिका ने ये भी कहा कि इससे आगे चलकर पाकिस्तान भारत को भी तेल एक्सपोर्ट कर पाएगा। ट्रम्प ने ये ट्वीट उस समय किया है जब अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील को लेकर तनातनी है साथ ही भारत ने ब्रिटेन के साथ ट्रेड डील पर साइन किया है।ट्रम्प ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का फैसला लिया है, जो कि 1 अगस्त से लागू भी हो जाएगा। ट्रम्प का कहना है कि भारत के साथ व्यापार करने में अमेरिका का व्यापारिक घाटा ज्यादा है जिसे कम करने के लिए हमने ये फैसला लिया है। इस ऐलान के कुछ ही देर बाद ट्रम्प ने पाकिस्तान के साथ ऑयल डील करने का ऐलान किया। ट्रम्प ने ट्वीट करते हुए लिखा, 

कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान ने अमेरिका को नोबेल के लिए नॉमिनेट किया था। पाकिस्तान का कहना था कि ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को रोकने में अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए पाकिस्तान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया।

ट्रम्प का दोहरा रवैया आज का नहीं, काफी समय पहले का है। शुरू से ही देखा जाए तो अमेरिका ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान का कई बार समर्थन किया है। ट्रम्प के इस फैसले से एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। एक तरफ ट्रम्प भारत के साथ टैरिफ-टैरिफ का खेल खेल रहा है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान से डील करके भारत से अप्रत्यक्ष रूप से दुश्मनी का भी खेल खेल रहा है।