इंदौर 1.7 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक्सेस बाइक भी जब्त
इंदौर क्राइम ब्रांच ने 1.708 किलो गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो सस्ते में गांजा खरीदकर महंगे दामों पर बेचते थे। आरोपियों के पास से एक एक्सेस बाइक भी जब्त की गई है और NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने दो युवकों को 1.708 किलो ग्राम अवैध गांजा के साथ के साथ गिरफ्तार किया। गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक्सेस मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
क्या है मामला?
पुलिस को सूचना मिली थी कि लोखंडे पुलिया के पास दो युवक संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने वहां पहुंचकर दोनों को पकड़ा। पूछताछ में उनकी पहचान संदीप चौहान (20 वर्ष, निवासी हातोद) और शुभम यादव (23 वर्ष, निवासी गांधीनगर, नया बसेरा) के रूप में हुई। दोनों आरोपियों ने बताया कि वे सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर इंदौर शहर में नशे के आदी लोगों को महंगे दामों पर बेचते थे, ताकि जल्दी पैसे कमा सकें।
दोनों आरोपियों पर थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 139/2025, धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई के साथ ही पुलिस ने 70 किलो एमडी ड्रग्स के पुराने केस में आरोपी अकरम उर्फ लाला पठान को थाने बुलाकर पूछताछ की है। उसकी मौजूदा आर्थिक स्थिति और गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।