BJP का दावा राहुल गांधी की सभा में किया 'PM की मां का अपमान'
बिहार में राहुल गांधी की रैली में पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. भाजपा ने इस बात का दावा करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है.

बिहार में राहुल गांधी की रैली में पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. भाजपा ने इस बात का दावा करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है.
भाजपा ने दावा किया कि इस हफ्ते बिहार चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां हीराबेन मोदी के खिलाफ "बेहद अपमानजनक भाषा" का इस्तेमाल किया गया. इस कार्यक्रम में विपक्षी नेताओं, कांग्रेस के राहुल गांधी और राजद के तेजस्वी यादव के पोस्टर लगे थे.
इस मामले पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 'आरजेडी और कांग्रेस के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूजनीय माताजी के लिए अभद्र और अनैतिक भाषा का उपयोग, भारतीय संस्कृति को पल्लवित करने वाली मातृशक्ति का अपमान है.
आरजेडी और कांग्रेस के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूजनीय माताजी के लिए अभद्र और अनैतिक भाषा का उपयोग, भारतीय संस्कृति को पल्लवित करने वाली मातृशक्ति का अपमान है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 28, 2025
विपक्षी गठबंधन के उच्च पदों पर आसीन नेताओं ने प्रधानमंत्री जी की स्वर्गीय माताजी ही नहीं,…
'विपक्षी गठबंधन के उच्च पदों पर आसीन नेताओं ने प्रधानमंत्री जी की स्वर्गीय माताजी ही नहीं, बल्कि माता सीता की धरती बिहार सहित संपूर्ण देशवासियों को अपनी निकृष्ट मानसिकता का परिचय दिया है.
बिहार की जनता निश्चित ही इस अमर्यादित आचरण को लोकतांत्रिक शक्ति से जवाब देगी.