लोगों को दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए किया जागरूक , सूबेदार अखिलेश ने पिता की स्मृति में बांटे हेलमेट
रीवा जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और हेलमेट के महत्व को समझाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ट्रैफिक सूबेदार अखिलेश कुशवाहा ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर हाईवे पर जरूरतमंद बाइक सवारों को हेलमेट वितरित किए और उन्हें हेलमेट पहनने की अपील की

रीवा। जिले मे यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं से लोगों को बचाने लगातार जागरुक किया जा रहा है। बता दे रीवा जोन के आईजी गौरव राजपूत, डीआईजी राजेश सिंह एवं एसपी विवेक सिंह के निर्देशानुसार लगातार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रयास किए जा रहे है।
जादातर एक्सीडेंट हेलमेट न होने की वजह से लोग अपने जान गवा देते हैं। इसी तारतम्य में यातायात के सूबेदार अखिलेश कुशवाहा द्वारा अपने पिताजी की पुण्यतिथि के दिन हाईवे में जाकर जरूरतमंद लोगों को हेलमेट वितरित किए गए। साथ ही उन्हें जागरूक किया गया कि हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाएं।
उन्होने बताया कि यदि मोटरसाइकिल चलाते समय एक्सीडेंट मे सर में चोट लगती है तो हेलमेट होने की वजह से सर सुरक्षित रहता है और चालक की जान बच जाती है और किसी के घर का चिराग बुझने से बच जाता है।
मोटरसाइकिल चलाते वक्त यदि वाहन चालक किसी डिवाइडर या वाहन से टकरा जाता है, तो वह जमीन पर गिरता है अथवा उक्त वाहन से ही उसका सर टकराता है परंतु हेलमेट होने की वजह से सर सुरक्षित रहता है और चालक की जान बच जाती है।
इसलिए ट्रैफिक पुलिस लगातार बाइक सवारों को हेलमेट लगाने जागरुकत करती है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में असमय किसी के घर का चिराग नहीं बुझे।
हर साल करते है हेलमेट का वितरण
सूबेदार अखिलेश ने बताया कि 16 जुलाई 2010 को मेरे पिता का एक्सीडेंट हुआ था। वे हमेशा हेलमेट पहनते थे, लेकिन उस दिन वे बिना हेलमेट के घर से निकल गए और एक दुर्घटना में हमें हमेशा के लिए छोड़कर चले गए। मैंने जिस दर्द को महसूस किया है, में नहीं चाहता कि कोई दूसरा उसे सहे। इसीलिए में हर साल हेलमेट का वितरण करता हूं।