पुलिस का स्कूल और कॉलेज में चला नशे के विरुद्ध जन जागरुकता अभियान, छात्रों ने ली शपथ

रीवा पुलिस द्वारा "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में नुक्कड़ नाटक, शॉर्ट फिल्म, पोस्टर प्रदर्शनी और संवाद सत्र जैसे रचनात्मक माध्यमों से युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।

पुलिस का स्कूल और कॉलेज में चला नशे के विरुद्ध जन जागरुकता अभियान,  छात्रों ने ली शपथ

रीवा। युवाओं को नशे की गिरफ्त में जाने से रोकने तथा समाज को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से रीवा पुलिस द्वारा एक वृहद जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नशे से दूरी है जरूरी शीर्षक से चल रहे इस विशेष अभियान के तहत बुधवार को जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें छात्रों, शिक्षकों एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में समस्त थाना क्षेत्रों में स्कूल-कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें नुक्कड़ नाटक, शॉर्ट फिल्म, जागरूकता रील्स, पोस्टर प्रदर्शनी और संवाद सत्र जैसे रचनात्मक माध्यमों से छात्रों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।

छात्रों ने नशा न करने की सामूहिक शपथ ली और नशामुक्त समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने जब नशे के विभिन्न पहलुओं पर सवाल किए तो पुलिस अधिकारियों ने धैर्यपूर्वक जवाब देते हुए नशे के व्यापार, इसके कानूनी परिणामों और इससे जुड़ी सामाजिक जिम्मेदारियों की भी जानकारी दी।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि यदि किसी को अपने आसपास नशे के अवैध कारोबार की जानकारी हो, तो वह बिना भय के पुलिस को सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और सहयोग के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।  

जागरूकता कार्यक्रम में साइबर सेल के निरीक्षक विजय सिंह बघेल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रृंगेश राजपूत, सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला, गोविंदगढ़ थाना प्रभारी अरविंद राठौर, बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय, गुढ़ प्रभारी शैल यादव, सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा एवं थाना समान से एसआई आंचल सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सभी अधिकारियों ने छात्रों से सीधे संवाद कर उन्हें नशे से दूर रहने और अपने मित्रों को भी जागरूक करने का आग्रह किया।