रीवा में शिक्षकों का ई-अटेंडेंस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

रीवा में शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस अनिवार्य किए जाने का विरोध किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क और तकनीकी दिक्कतों के कारण हाजिरी दर्ज करना मुश्किल है।

रीवा में शिक्षकों का ई-अटेंडेंस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

रीवा में शासकीय शिक्षकों के लिए ई-अटेंडेंस अनिवार्य किए जाने के आदेश के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इस फैसले का शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया है। पुरानी पेंशन बहाली संघ का कहना है कि गांवों में नेटवर्क नहीं होने, सर्वर की दिक्कत और कई शिक्षकों के पास स्मार्टफोन न होने के कारण ई-अटेंडेंस करना मुश्किल है।21 अगस्त से रीवा में शासकीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए ई-अटेंडेंस अनिवार्य कर दी गई थी।

25 अगस्त को शिक्षक संघ के सदस्य कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी कर ई-अटेंडेंस बंद करने की मांग की। संघ ने यह भी कहा कि शिक्षकों से जबरन बीएलओ का काम करवाया जा रहा है, जो सर्विस बुक में दर्ज नहीं होता।
ये भी पढ़ें:-MP में 2 IPS अधिकारियों को सौंपे गए अतिरिक्त प्रभार

संघ ने कमिश्नर से मांग की कि ई-अटेंडेंस की अनिवार्यता खत्म की जाए और शिक्षकों से जुड़ी अन्य समस्याओं जैसे एरियर भुगतान, अनुकंपा नियुक्ति और प्रमोशन मामलों को भी जल्द सुलझाया जाए। साथ ही, सभी अधिकारियों की बैठक बुलाकर समाधान निकालने की अपील की गई है।