CM कन्या विवाह योजना के तहत रीवा में हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन
रीवा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह स्कीम के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इस स्कीम के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी में मदद दी गई।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह स्कीम के तहत रीवा में शनिवार को एक सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। ये प्रोग्राम मार्तण्ड स्कूल क्रमांक-3 के मैदान में पूरा किया गया, जिसकी शुरुआत उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने दीप प्रज्वलन के साथ की।
इस स्कीम का मकसद गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी में फाइनेंशियल मदद देना है ताकि उनके परिवारों को राहत मिल सके। सरकार की इस स्कीम के तहत हर जोड़े को ₹49,000 की फाइनेंशियल हेल्प दी गई।

105 जोड़ों की शादी हुई
देव उठनी एकादशी के मौके पर 105 जोड़ों की शादी एक साथ हुई। हिंदू जोड़ों ने वैदिक मंत्रो के बीच सात फेरे लिए, जबकि मुस्लिम जोड़ों ने इस्लामी रीति-रिवाजों से निकाह किया। यह प्रोग्राम गंगा-जमुनी तहजीब और सोशल यूनिटी का एक सुन्दर उदाहरण रहा, जहाँ एक ही मंच पर दोनों धर्मों के जोड़े शादी के बंधन में बंधे।

डिप्टी CM ने कहा:
प्रोग्राम में डिप्टी CM ने नवविवाहित जोड़ों को बधाई और आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि ''यह सम्मेलन भारत की यूनिटी और भाईचारे की झलक दिखाता है।''
Saba Rasool 
