सरकारी स्कूल में सेंधमारी, कंप्यूटर और साउंड सिस्टम चोरी बिछिया थाना क्षेत्र के गर्वमेंट स्कूल की घटना

रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने स्कूल के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसते हुए दो कंप्यूटर सेट और एक साउंड सिस्टम चुरा लिया। सुबह ड्यूटी पर तैनात चौकीदार ने टूटा ताला और बिखरा सामान देखा, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी गई।

सरकारी स्कूल में सेंधमारी, कंप्यूटर और साउंड सिस्टम चोरी  बिछिया थाना क्षेत्र के गर्वमेंट स्कूल की घटना

रीवा। शहर के बिछिया थाना क्षेत्र स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 एक बार फिर असुरक्षा का शिकार बना है। बीती रात अज्ञात चोरों ने स्कूल के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर भीतर घुसते हुए दो कंप्यूटर सेट और एक साउंड सिस्टम पर हाथ साफ कर दिया।

वारदात की भनक सुबह उस वक्त लगी जब स्कूल में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार ने टूटे ताले और बिखरे सामान को देखा और तत्काल स्कूल प्रबंधन को सूचना दी। स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

सूचना के बाद बिछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोरों ने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए मुख्य गेट को तोड़ने के बाद स्टाफ रूम और अन्य कक्षों की तलाशी ली।

इसी दौरान वे कंप्यूटर सिस्टम और संगीत से जुड़ी सामग्री चुराकर फरार हो गए। पुलिस को संदेह है कि यह वारदात योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई है और संभवतः चोरों को स्कूल की आंतरिक व्यवस्था की जानकारी पहले से थी।  वपुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है, जिससे जल्द ही आरोपियों की पहचान हो सके।