खेसारी के समर्थन में उतरे रितेश पांडे, सम्राट चौधरी पर निकाली जमकर भड़ास

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की ओर से दिए गए बयान पर भोजपुरी कलाकर और करगहर विधानसभा के जनसुराज के प्रत्याशी रितेश पांडे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सम्राट चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

खेसारी के समर्थन में उतरे रितेश पांडे, सम्राट चौधरी पर निकाली जमकर भड़ास

बिहार बीजेपी नेता और डीप्टी सीएम सम्राट चौधरी के भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पर दिए गए विवादित बयान पर भोजपुरी कलाकारों ने अपत्ती जताई है. भोजपुरी के मशहूर गायक और जन सुराज पार्टी के करगहर विधानसभा प्रत्याशी रितेश पांडे ने सम्राट चौधरी पर सीधा हमला बोला है. 

रितेश ने की कानूनी कार्रवाई की मांग 

रितेश पांडे ने कहा, यह बहुत छोटी मानसिकता है, ऐसे बयान पर कानुनी कार्रवाई होनी चाहिए. आप किसी के पेशे को गाली की तरह इस्तेमाल नहीं कर सकते. उन्होंने बहुत गलत बोला है. वो खुद क्या हैं. यह सबको पता है. उन पर सात लोगों के नरसंहार का मुकादमा चला है, और वह छह महीने जेल में रहे हैं. ऐसे में तो उन्हे हत्यारा कहा जाना चाहिए. 

अमिताभ बच्चन भी नाचते हैं

उन्होंने आगे कहा कि नाचना- गाना कैसे गलत हो सकता है. उन्हे भी नचनिहा कहिए. नृत्य की शुरूआत तो भगवान शिव ने नटराज रूप में की थी, वही से नाच- गाना आया है. कलाकारों को बिहार में हमेशा सम्मान मिला है. लेकिन लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए कलाकारों का अपमान करते हैं. 

जनता खुद जवाब देगी

रितेश पांडे ने सम्राट चौधरी की शैक्षणिक योग्यता पर भी तंज कसते हुए कहा, जो बिहार का डिप्टी सीएम सातवां फेल है . उससे क्या उम्मीद की जा सकती है. एफिडेविट का हाफडेबिट बोलने वाला आदमी अगर कलाकारों का अपमान करेगा, तो जनता खुद जवाब देगी.