आंध्र प्रदेश, ओडिशा से लेकर तमिलनाडु तक मोन्था साइक्लोन का अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात मोन्था 28 अक्टूबर की सुबह तक एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. इसके काकीनाडा के पास तट से टकराने की संभावना है.
बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात मोन्था 28 अक्टूबर की सुबह तक एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. इसके काकीनाडा के पास तट से टकराने की संभावना है. आंध्र प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है, जबकि ओडिशा, तेलंगाना और चेन्नई में भी तेज हवाओं और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
दक्षिण-पश्चिम और समीपवर्ती दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना मौसम तंत्र पिछले 6 घंटों के दौरान 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा और सोमवार यानि 27 अक्टूबर की सुबह साढ़े पांच बजे बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और समीपवर्ती पश्चिम-मध्य तथा दक्षिण-पूर्व क्षेत्रों पर केन्द्रित हो गया. मौसम विभाग ने बताया कि 'अगले 12 घंटों के दौरान इसके दक्षिण-पश्चिम और समीपवर्ती पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है तथा इसके बाद यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 28 अक्टूबर की सुबह तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा.'
इन इलाकों में तेज हवाएं और बारिश
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में अनकापल्ली, काकीनाडा, कोनासीमा, श्रीकाकुलम, नेल्लोर, तिरुपति, विशाखापत्तनम, विजयनगरम और पश्चिम गोदावरी जिलों में कुछ स्थानों पर 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ हल्की गरज के साथ छींटे पड़ने और मध्यम वर्षा होने का अनुमान लगाया है.
लोगों को घरों से ना निकलने की सलाह
आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि सोमवार को काकीनाडा, कोनासीमा, पश्चिम गोदावरी, कृष्णा, बापटला, प्रकाशम और नेल्लोर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. श्रीकाकुलम, विजयनगरम, पार्वतीपुरम मन्यम, अल्लूरी सीतारामाराजू, विशाखापत्तनम और अनकापल्ली जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
मछुआरों और तटीय इलाकों के लिए अलर्ट
समुद्र में ऊंची लहरों और तेज हवाओं को देखते हुए मछुआरों को गुरुवार यानि 30 अक्टूबर तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. साथ ही, निचले इलाकों में जलभराव और भूस्खलन की आशंका को लेकर प्रशासन ने बचाव दलों को तैयार रखा है.

