रविचंद्रन अश्विन ने IPL से लिया संन्यास टूर्नामेंट में 221 मैच खेले, 187 विकेट लिए

क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने IPL से संन्यास ले लिया टूर्नामेंट में 221 मैच खेले, 187 विकेट लिए चेन्नई समेत 5 टीमों का हिस्सा रहे

रविचंद्रन अश्विन ने IPL से लिया संन्यास टूर्नामेंट में 221 मैच खेले, 187 विकेट लिए

गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से रिटायरमेंट ले लिया है। अश्विन अब IPL 2026 में नहीं नजर आएंगे अश्विन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और अपने सभी फैंस और टीम का आभार जताया। अश्विन IPL 2025 में CSK टीम के हिस्सा थे, लेकिन वे ज्यादा मैच नहीं खेले थे। उन्होंने IPL में इस साल आखिरी मैच 20 मई को खेला था। उन्हें टीम से रिलीज किए जाने की भी चर्चाएं चल रही थी।

अश्विन के नाम IPL में 187 विकेट

IPL में 221 मैच खेल चुके अश्विन के नाम 187 विकेट इकोनॉमी रेट 7.29  और 833 रन स्ट्राइक रेट 118 दर्ज हैं। पिछले सीजन में उन्होंने CSK के लिए 9 मैच खेले थे। अश्विन को CSK ने मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा था, जिससे वह 9 साल बाद अपने होम फ्रेंचाइजी में लौटे थे। 2016 से 2024 के बीच वह दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले। IPL करियर की शुरुआत उन्होंने CSK से ही की थी और 2008 से 2015 तक टीम के साथ रहे।

अश्विन ने सभी का शुक्रिया अदा किया

कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक IPL क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन कई लीगों में खेलने का मेरा समय आज से शुरू हो रहा है। इतने सालों की शानदार यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, और सबसे जरूरी IPL और BCCI का, जो उन्होंने मुझे अब तक मौका दिया है। आगे जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं।