जस्टिस सूर्यकांत होंगे देश के 53वें CJI, बीआर गवई ने भेजा नाम
सुप्रीम कोर्ट के 53वें चीफ जस्टिस सूर्यकांत होंगे. चीफ जस्टिस भूषण आर गवई ने उनके नाम की सिफारिश की है. केंद्र सरकार के सामने सीनियर जज जस्टिस सूर्यकांत को उनका उत्तराधिकारी बनाए जाने के लिए कहा है.
सुप्रीम कोर्ट के 53वें चीफ जस्टिस सूर्यकांत होंगे. चीफ जस्टिस भूषण आर गवई ने उनके नाम की सिफारिश की है. केंद्र सरकार के सामने सीनियर जज जस्टिस सूर्यकांत को उनका उत्तराधिकारी बनाए जाने के लिए कहा है. उनका नाम मंजूरी के लिए केंद्रीय कानून मंत्रालय को भेज दिया गया है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में 53वें CJI नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
मौजूदा CJI अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश तभी करते हैं, जब उन्हें कानून मंत्रालय से ऐसा करने का आग्रह किया जाता है. मौजूदा CJI गवई का कार्यकाल 23 नवंबर को खत्म हो रहा है.
उनके बाद जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर को CJI के तौर पर शपथ लेंगे. वो 9 फरवरी 2027 को रिटायर होंगे. उनका कार्यकाल लगभग 14 महीने का होगा. सुप्रीम कोर्ट के जज 65 साल की उम्र में रिटायर होते हैं.
कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत
10 फरवरी 1962 को हरियाणा के हिसार में जन्मे जस्टिस सूर्यकांत ने 1981 में हिसार के स्टेट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था. साल 1984 में रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी लॉ की डिग्री ली. 1984 में हिसार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में वकालत शुरू की. 1985 में जस्टिस सूर्यकांत पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने लगे.
मार्च 2001 में उन्हें सीनियर एडवोकेट नॉमिनेट किया गया. 9 जनवरी 2004 को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में परमानेंट जज बनने तक वो हरियाणा के एडवोकेट जनरल रहे. जस्टिस सूर्यकांत को 24 मई 2019 को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में प्रमोट किया गया था.

