मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के विक्रम सरोवर पर छठ मइया और सूर्य की उपासना की
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छठ महापर्व के आखिरी दिन भगवान सूर्य को अर्ध्य अर्पित की. और छठ के सफल समापन की शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छठ महापर्व के आखिरी दिन भगवान सूर्य को अर्ध्य अर्पित की. और छठ के सफल समापन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि छठ व्रत निस्संदेह श्रद्धा, समर्पण और संयम का प्रतीक है, तथा यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर को अभिव्यक्त करता है.

उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को विशेष रूप से याद रखना चाहिए कि प्रकृति का सम्मान, पारिवारिक सौ-भाग्य और सामाजिक सद्भाव इस व्रत की मूल विशेषताएं हैं. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को आह्वान किया कि वे इस पर्व के माध्यम से आजीवन उत्सव-भाव बनाए रखें और सामाजिक बंधनों और आध्यात्मिक उन्नति को बढ़ावा दें.
बिहार, उत्तर प्रदेश के साथ देश के अन्य हिस्सों में भी इस व्रत-परंपरा का विशेष महत्त्व है. मध्य प्रदेश में इस परंपरा को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है, ताकि लोक-संस्कृति और आध्यात्मिकता का यह मेल मजबूत हो.
shivendra 
