बड़ी अनहोनी से बचा रीवा! रिहायशी इलाके से 25 अवैध कमर्शियल सिलेंडर जब्त, पुलिस ने दिखाई सख्ती

रीवा के द्वारिका नगर में रविवार को एक बड़ी अनहोनी होते-होते टल गई. पुलिस ने रिहायशी इलाके में लगभग 25 कॉमर्शियल गैस सिलेंडर को अवैध तारीके से भरा जा रहा था.

बड़ी अनहोनी से बचा रीवा! रिहायशी इलाके से 25 अवैध कमर्शियल सिलेंडर जब्त, पुलिस ने दिखाई सख्ती
GOOGLE

रीवा के द्वारिका नगर में रविवार को एक बड़ी अनहोनी होते-होते टल गई. पुलिस ने रिहायशी इलाके में लगभग 25 कॉमर्शियल गैस सिलेंडर को अवैध तारीके से भरा जा रहा था. जिसे जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार, अतुल मिश्रा नामक व्यक्ति एक तहखाने में बिना किसी वैध अनुमति के सिलेंडर स्टोर कर रहा था.

खाद्य विभाग और अमहिया पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अतुल मिश्रा के गोदाम पर छापा मारा और सभी सिलेंडरों को जब्त कर लिया. जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के पास इस काम के लिए कोई लीगल परमिट या डॉक्यूमेंट नहीं थे.

खबर शहरवासियों के लिए चिंताजनक क्यों है?

ऐसे अवैध भंडारण से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था. किसी भी विस्फोट की स्थिति में न केवल लोगों की जान को खतरा था, बल्कि घर-गृहस्थी और संपत्ति को भी भारी नुकसान हो सकता था. पुलिस और संबंधित विभाग आगे की जांच कर रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अतुल मिश्रा सिलेंडरों की कालाबाजारी तो नहीं कर रहा था.

अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की अवैध गैस सिलेंडर भंडारण की सूचना तुरंत संबंधित विभाग या पुलिस को दें. बिना लाइसेंस के सिलेंडर भंडारण करना गंभीर अपराध है और इसके लिए कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.