सलमान खान आतंकवादी घोषित, PAK गृह मंत्रालय का फैसला- चौथा शेड्यूल लागू
सलमान खान को पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने आतंकवादी घोषित कर दिया है. उनका नाम आतंकवाद विरोधी अधिनियम (1997) के चौथे शेड्यूल में डाल दिया है.
सलमान खान को पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने आतंकवादी घोषित कर दिया है. उनका नाम आतंकवाद विरोधी अधिनियम (1997) के चौथे शेड्यूल में डाल दिया है. ये लिस्ट उन व्यक्तियों के लिए होती है जिन पर आतंकवाद से जुड़े होने का संदेह होता है.
सलमान खान ने बलूचिस्तान को अलग देश बताया
जॉय फोरम में हिंदी फिल्मों के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने बलूचिस्तान को एक अलग देश बता दिया था. उन्होंने कहा था, ‘अभी, अगर आप एक हिंदी फिल्म बनाते हैं और इसे सऊदी अरब में रिलीज करते हैं, तो ये सुपरहिट होगी. अगर आप तमिल, तेलुगु या मलयाली फिल्म बनाते हैं, तो ये सैकड़ों करोड़ का व्यापार करेगी, क्योंकि यहां कई देशों से लोग आए हैं. यहां बलूचिस्तान से लोग हैं, अफगानिस्तान से लोग हैं, पाकिस्तान से लोग हैं, हर कोई यहां काम कर रहा है.’
पाकिस्तान सलमान के इस बयान से तिलमिला गया और सलमान के खिलाफ एक्शन लिया गया. चौथे शेड्यूल में सलमान खान का नाम शामिल है, इसका मतलब है कि सलमान खान की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. पाकिस्तान में उनकी आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.

