आशीष की काबिलियत पर नेतृत्व ने लगाई फिर मुहर: राकेश शर्मा

भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी का इंतजार सभी लोग लंबे समय से कर रहे थे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने अपनी कार्यकारिणी जारी कर दी है.

आशीष की काबिलियत पर नेतृत्व ने लगाई फिर मुहर: राकेश शर्मा

भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी का इंतजार सभी लोग लंबे समय से कर रहे थे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने अपनी कार्यकारिणी जारी कर दी है. इस कार्यकारिणी में कई काबिल लोगों को जवाबदारी मिली है. जिसकी तारीफ चारों तरफ हो रही है.

आशीष अग्रवाल को मीडिया की कमान

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व ने जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह शामिल हैं, सबने एक राय होकर मीडिया की जवाबदारी अपने सबसे काबिल सेनापति आशीष अग्रवाल को उनकी काबिलियत को देखते हुए पुनः सौंपी है.

आशीष अग्रवाल की पत्रकारों के बीच अलग पहचान

आज मीडिया जगत में आशीष अग्रवाल ने अपना एक अलग मुकाम बनाया है. आप जब भी भाजपा के मीडिया प्रभारी के कक्ष में जाएंगे वहां आपको भारी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित मिलेंगे. जब कभी भी किसी पत्रकार बंधु पर कोई भी मुसीबत आती है, आशीष अग्रवाल उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. आप जब भी आशीष अग्रवाल को फोन लगाते हैं, तुरंत एक घंटी पर उनका फोन उठता है. सहज, सरल और मददगार आशीष अग्रवाल सबके लाड़ले और चहेते हैं. 

उन्होंने एक नई परंपरा शुरू की कि किसी भी पत्रकार बंधु का जन्मदिन होता है उसे वो अपने कार्यालय में भव्य रूप से मनाते हैं. जिसमें केक तो कटता है, साथ ही सभी बंधुओं के साथ चाय-नाश्ता भी होता है. जिससे एक उत्सव का माहौल बन जाता है. 

पत्रकारों के लिए हमेशा खड़े मिलेंगे आशीष अग्रवाल

अभी कुछ दिन पूर्व एक पत्रकार बंधु पर मुसीबत आई थी, आशीष अग्रवाल सभी पत्रकार बंधुओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सड़क पर बैठ गए थे. ये घटना ये दर्शाती है कि पत्रकारों के प्रति उनका कितना प्रेम और अपनत्व है. 

आप जब भी आशीष अग्रवाल से मिलेंगे उनके चेहरे पर एक मुस्कुराहट और अपनत्व होता है. आपकी बात को पूरी गंभीरता से सुनकर उसका जो भी समाधान होगा वो तुरंत करते हैं. आशीष अग्रवाल सहज एवं सरल रूप से सभी के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं. पार्टी के प्रति समर्पित मीडिया प्रभारी बहुत दिनों बाद प्राप्त हुआ है. आज मीडिया के बंधु उनकी तुलना प्रभात झा से करते हैं. जितने काबिल मीडिया प्रभारी प्रभात झा थे, उतनी काबिलियत आशीष अग्रवाल में भी है.

संस्कार से भरा है आशीष अग्रवाल का जीवन

संस्कार उनमें कूट-कूट कर भरे हुए हैं. अपने नाम के साथ अपनी मां का नाम भी जोड़ दिया है जो बहुत कम देखने में आता है. आज लोग उन्हें आशीष उषा अग्रवाल के नाम से जानते हैं. आशीष उषा अग्रवाल का नाम जैसे ही मीडिया प्रभारी के रूप में घोषित हुआ, पत्रकार बिरादरी में एक नया खुशी का माहौल दिखाई दिया. पार्टी नेतृत्व के इस निर्णय की पत्रकार बिरादरी में भी बहुत प्रशंसा हो रही है. मीडिया के भाई बंधु फूलों का गुलदस्ता लेकर आशीष अग्रवाल से मिलने पहुंचे और उन्हें बधाई दी. कम समय में आशीष उषा अग्रवाल ने अपना एक नया और ऊंचा मुकाम बना लिया है. आशीष उषा अग्रवाल को पुनः मीडिया प्रभारी बनने की हार्दिक शुभकामनाएं, बधाई. वो अपने जीवन में और उच्च स्थान प्राप्त करें यही शुभकामनाएं.