श्रेयस अय्यर को पसली में चोट के बाद इंटरनल ब्लीडिंग, सिडनी के अस्पताल में ICU में भर्ती

 27 अक्टूबर को टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान लगी गंभीर चोट के बाद सिडनी के एक अस्पताल में ICU में भर्ती कराया गया है.

श्रेयस अय्यर को पसली में चोट के बाद इंटरनल ब्लीडिंग, सिडनी के अस्पताल में ICU में भर्ती
GOOGLE

 27 अक्टूबर को टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान लगी गंभीर चोट के बाद सिडनी के एक अस्पताल में ICU में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अय्यर की पसली में चोट लगने के कारण इंटरनल ब्लीडिंग बात कही थी.  

मामला तब हुआ जब अय्यर फील्डिंग के दौरान डाइव लगाते हुए जमीन पर जोर से गिर गए थे. शुरुआत में उन्हें मामूली चोट मानी जा रही थी, लेकिन बाद में दर्द बढ़ने पर मेडिकल टीम ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जांच के बाद डॉक्टरों ने पसली में चोट और इंटरनल ब्लीडिंग की पुष्टि की.

BCCI के मुताबिक, श्रेयस अय्यर की स्थिति फिलहाल स्थिर है, लेकिन उन्हें निगरानी के लिए ICU में रखा गया है. अगले 24 घंटे उनके लिए अहम होंगे. अय्यर को हाल ही में भारतीय टीम के मध्यक्रम का अहम हिस्सा माना जा रहा था. उनके फिटनेस को लेकर अब टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों ही चिंतित हैं. अगर उनकी चोट गंभीर साबित होती है, तो वे आने वाली सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

भारतीय टीम मैनेजमेंट और फिजियो टीम लगातार अस्पताल में मौजूद हैं और BCCI ने कहा है कि जैसे ही आगे की जानकारी मिलेगी, अपडेट जारी किया जाएगा.