Bihar Election 2025: सत्ता में आए तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे, चुनावी रैली में तेजस्वी यादव ने ऐसा क्यों कहा?

तेजस्वी यादव का यह बयान ऐसे समय आया है जब अप्रैल में संसद ने वक्फ (संशोधन) कानून, 2024 पारित किया था. एनडीए सरकार ने इसे मुस्लिम समुदाय, पिछड़ों और महिलाओं के अधिकारों को सशक्त करने वाला पारदर्शी कानून बताया था.

Bihar Election 2025: सत्ता में आए तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे, चुनावी रैली में तेजस्वी यादव ने ऐसा क्यों कहा?
google

बिहार में विधानसभा चुनाव के संग्राम के बीच आरजेडी के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने चुनावी घमासन के बीच बड़ा राजनीतिक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार आई तो हम केंद्र सरकार द्वारा पारित वक्फ (संशोधन) कानून को कुड़े दान में फेंक देंगे.

कटिहार और किसनगंज में मुस्लिम बहुल्य इलाके में एक जनसभा को समबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे लालू प्रसाद यादव ने कभी सामप्रदायिक ताकतों से समझौता नहीं किया, लेकिन नीतीश कुमार ने हमेशा ऐसी ताकतों का साथ दिया है. उन्ही की वजह से RSS और ऐसे संगठन नफरत फैला रहे हैं. BJP को भारत जलाओं पार्टी कहा जाना चाहिए.

तेजस्वी यादव का यह बयान ऐसे समय आया है. जब अप्रैल में संसद ने वक्फ (संशोधन) कानून, 2024 पारित किया था. एनडीए सरकार ने इसे मुस्लिम समुदाय, पिछड़ों और महिलाओं के अधिकारों को सशक्त करने वाला पारदर्शी कानून बताया था. वहीं विपक्ष का कहना है कि यह कानून मुसलमानों के धार्मिक और संपत्ति संबंधी अधिकारों का हनन करता है. एक दिन पहले ही आरजेडी के एमएलसी मोहम्मद कारी सोहैब ने भी विवाद खड़ा करते हुए कहा था कि अगर तेजस्वी मुख्यमंत्री बने तो सभी बिल, वक्फ बिल समेत, फाड़कर फेंक दिए जाएंगे. इसके बाद बीजेपी ने सवाल उठाया था कि कोई मुख्यमंत्री केंद्र के कानून को कैसे रद्द कर सकता है.

संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई

तेजस्वी यादव ने अपनी रैली में कहा, यह चुनाव संविधान, लोकतंत्र और भाईचारे की रक्षा की लड़ाई है. देश के लोग नरेंद्र मोदी और बिहार के लोग 20 साल से नीतीश कुमार से परेशान हैं. सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार फैला है. और कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की लंबी सत्ता के बावजूद बिहार आज भी देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है.

सीमांचल के विकास का किया वादा

तेजस्वी ने कहा कि अगर इंडिया ब्लॉक की सरकार बनी तो सीमांचल विकास प्राधिकरण बनाया जाएगा. इसके तहत क्षेत्र में एक विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का एक केंद्र स्थापित किया जाएगा. सीमांचल प्रदेश का सबसे पिछड़ा इलाका है, अब इनसे हिसाब लेने का वक्त आ गया है.

तेजस्वी ने कहा बिहारी किसी से डरता नहीं है

तेजस्वी ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले अमित शाह बिहार आए थे और धमकी दे रहे थे कि हमें चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ेंगे. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. हम सच्चे बिहारी हैं.  एक बिहारी सब पे भारी. उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार उनके वादों की नकल कर रही है. उन्होंने कहा, “हमने बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने की बात की थी, तो नीतीश सरकार ने उसे 400 से बढ़ाकर 1,100 कर दिया. हमारी सरकार बनी तो इसे 2,000 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा.

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">???? 2% वाला उपमुख्यमंत्री <br> 13% वाला मुख्यमन्त्री <br>18%वाला दरी बिछावन मन्त्री,<br><br>जब हम कुछ कहेंगे तो बोलेंगे अब्दुल तू चुप बैठ वरना बीजेपी आजायेगी।<a href="https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%9A%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%B52025?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#बिहारचुनाव2025</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0_%E0%A4%9A%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%B5_%E0%A4%85%E0%A4%AA%E0%A4%A1%E0%A5%87%E0%A4%9F?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#बिहार_चुनाव_अपडेट</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/BiharElections?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#BiharElections</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/BiharElection2025?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#BiharElection2025</a> <a href="https://t.co/3aA1lXZszl">pic.twitter.com/3aA1lXZszl</a></p>&mdash; INDStoryS (@INDStoryS) <a href="https://twitter.com/INDStoryS/status/1981343293234696613?ref_src=twsrc%5Etfw">October 23, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

बयान के पीछे की राजनीती

जब से महागठबंधन ने अपना मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का चेहरा अनाउस किया है. तब से तेजस्वी यादव और महागठबंधन मुस्लिमों को नजारअंदाज करने का आरोप NDA की तरफ से लगातार लगाया जा रहा है. बीजेपी का कहना है कि महागठबंधन मुस्लिमों का बस हितैषी होने का नाटक करती है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव को सोफे में बैठा हुआ दिखाया गया हैं. वहीं अल्पसंख्यक को दरी बिछाते हुए दिखाया गया है. तेजस्वी यादव के इस बयान को NDA  के द्रारा फैलाए गए इस नरेटिव को धवस्त करने की देखा जा रहा है.