विमेंस क्रिएटर्स और उद्यमियों को CM डॉ यादव ने किया सम्मानित
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल वुमेंस हब द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश एक्सीलेंस अवॉर्ड में प्रदेश भर की प्रतिभाशाली महिलाओं, क्रिएटर्स और उद्यमियों को सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल वुमेंस हब द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश एक्सीलेंस अवॉर्ड में प्रदेश भर की प्रतिभाशाली महिलाओं, क्रिएटर्स और उद्यमियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित था.
लाड़ली बहनों सभी क्षेत्रों में मिलेगा लाभ
कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि लाड़ली बहनों को नवंबर के महीने से डेढ़ हजार रुपए मिलेंगे वो राशि धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी. केवल यही नहीं जो बहनें अपने घर में लाड़ली बहना के बजाय रोजगार पाने आएंगी, उनको रेडिमेड गारमेंट से लगाकर सारे क्षेत्रों में तमाम योजनाओं का लाभ देंगे.
सीएम बोले अगर बहनों के हाथ में ताकत देते हैं तो वो हमारी प्राचीन परंपरा को पुर्नजीवित करने का भी काम है. हमारी संस्कृति माता-बहनों को नमन करते हुए मातृसत्ता से जोड़ने का काम केवल हमारा देश करता है.
हमारी बहनें Job Seeker नहीं, बल्कि Job Creator बन रही हैं...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 26, 2025
आज भोपाल वूमेन हब द्वारा आयोजित ‘मध्यप्रदेश एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025’ में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। pic.twitter.com/dnnBg1Wyw5
47% से ज्यादा स्टार्टअप महिलाओं ने शुरू किए
सीएम बोले- प्रदेश के 47% से ज्यादा स्टार्टअप में महिलाओं की भूमिका है. हमारी बहनें जॉब सीकर नहीं जॉब क्रिएटर बन रहीं हैं. इसीलिए रोजगार परक इंडस्ट्री में 5 हजार रुपया महीना बहनों को प्रोत्साहन राशि दे रहे हैं.
शिवराज सिंह चौहान की बहुएं हुईं शामिल
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्यक्रम में शामिल हुईं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बहुओं को देखकर कहा इस कार्यक्रम में हमारी दो बहुएं रिद्धि और अमानत भी बैठी हैं, मैं उनका स्वागत करता हूं.
कार्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, भाजपा शहर अध्यक्ष रविन्द्र यती, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल मौजूद थे.

