Women's World Cup 2025: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को झटका, चोटिल प्रतिका रावल बाहर, इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री

women's world cup 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम पहुंच चुकी है. ऑस्ट्रेलिया का सामना करने को तैयार है. लेकिन इस मैच से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है.

Women's World Cup 2025: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को झटका, चोटिल प्रतिका रावल बाहर, इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री
GOOGLE

women's world cup 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम पहुंच चुकी है. ऑस्ट्रेलिया का सामना करने को तैयार है. लेकिन इस मैच से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. टूर्नामेंट में शानदारी प्रदर्शन करने वाली ओपनर प्रतिका रावल (Pratika Rawal) चोट के कारण बाहर हो गई हैं. उनके बाहर होने के बाद बोर्ड ने शेफाली वर्मा को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जोड़ा. उन्हें इसके लिए ICC की टेक्निकल कमेटी की मंजूरी भी मिल गई है. 

शानदार फॉर्म में हैं शेफाली 

शेफाली सीनियर वुमेन टी20 लीग में खेल रही थीं. वह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने सात पारियों में 56.83 के औसत से 341 रन बनाए हैं. इनमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. हरियाणा की कप्तान मंगलवार को टीम के ट्रेनिंग सेशन में शामिल होंगी. वह लंबे समय तक स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग कर चुकी हैं. पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें ड्रॉप किया गया था.

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हुईं थीं प्रतिका रावल

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में प्रतिका बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रही थीं. बारिश के चलते वहां शायद थोड़ी ज्यादा फिसलन थी. 21वें ओवर में एक एक्सट्रा रन रोकने की कोशिश में वह फिसल गईं. उनकी एड़ी और घुटने में चोट लगी थी. फिजियो फौरन मैदान पर आए स्ट्रेचर भी मंगाया गया था. प्रतिका पैर की चोट की वजह से ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रहीं थीं. उन्हें सहारा देकर मैदान से बाहर ले जाया गया. इसके बाद वह मैदान पर नहीं आईं.

शानदार फॉर्म में थीं प्रतिका रावल

प्रतिका का चोटिल होना टीम के बड़ा झटका है. क्योंकि इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने साथ मैचों में 51.33 के औसत से 308 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से एक शतक और एक पचासा निकला है. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले दूसरे नंबर पर हैं. पहले स्थान पर स्मृति मंधाना हैं.  

ग्रुप राउंड में जब भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ तब प्रतिका ने 75 रन की पारी खेली थी. इस कारण भी प्रतिका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अहम थीं. प्रतिका ने समय पड़ने पर टीम के लिए गेंदबाजी भी की है. वर्ल्ड कप में वह दो विकेट भी ले चुकी हैं.