Samsung Galaxy F17 5G लांच, 20000 के अंदर मिलेगा फोन
सैमसंग का नया मॉडल Samsung Galaxy F17 5G लांच हो गया है. जिसकी कीमत 14,499 रुपए से शुरू हैं. सैमसंग ने इसे AI स्पेसिफिकेशन्स के साथ लांच किया है.

सैमसंग ने अपने नए मोबाइल की लॉन्चिंग कर दी है. सैमसंग ने Samsung Galaxy F17 5G फोन को लांच कर दिया हैं जो की आपको 20 हजार के अंदर मिल जाएगा. तो अगर आप भी बजट फ्रेंडली और अच्छे फोन की तलाश कर रहे है. तो ये फोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. चलिए जानते है इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स क्या-क्या हैं?
Samsung Galaxy F17 5G स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्ट फोन की खासियत होती है की एक तो ये बजट फ्रेंडली होते है और आपको इनमें कई फीचर्स भी मिल जाते है. बात करें Samsung Galaxy F17 5G की तो इसकी शुरुआती कीमत 14,499 रुपए है, जो की आपको 4GB/128GB स्टोरेज के साथ मिल जाएगा. वहीं 6GB/128GB स्टोरेज के लिए आपको 15,999 रूपए खर्च करने होंगे.
ये फोन आपको एक्सीनॉस प्रोसेसर, 5000 MAH की बैटरी और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस डिस्प्ले प्रोटेक्शन के साथ मिल जाता है. सैमसंग ने इस नए मॉडल को एआई फीचर्स के साथ लांच किया है.
इस फोन की खरीददारी आप सैमसंग के ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे FLIPKART से खरीद सकते है.
ये भी पढ़े: 12 September Share Market Update: सेंसेक्स 200 अंक बढ़ा, निफ्टी 25,000 के ऊपर
Samsung Galaxy F17 has been launched in India at Rs 14,499 for the 4GB + 128GB variant. Its 6GB + 128GB variant is priced at Rs 15,999.
— 91mobiles (@91mobiles) September 11, 2025
Key specs:
- 6.7-inch FHD+ 90Hz display
- Exynos 1330 SoC
- 50MP + 5MP + 2MP rear cameras
- 13MP front camera
- 5,000mAh battery pic.twitter.com/2UmjMqw5PY