मोहसिन नकवी ने भारत से मांगी माफी,अफरीदी ने की इस्तीफे के मांग

पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर भारत से माफी मांगी और नई शुरुआत की बात कही.

मोहसिन नकवी ने भारत से मांगी माफी,अफरीदी ने की इस्तीफे के मांग
GOOGLE

PCB चीफ मोहसिन नकवी ने भारत से माफी मांग ली हैं. 30 सितम्बर को ACC की बैठक हुई थी जिसमें मोहसिन नकवी ने कहा की जो हुआ वो ठीक नहीं था लेकिन अब हमें नई शुरुआत करनी चाहिए. वहीं पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने इसका विरोध करते हुए कहा की मोहसिन नकवी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. 

मंगलवार को दुबई में ACC की बैठक थी जिसमें एशिया कप के अवार्ड सेरेमनी का मुद्दा उठा. दरअसल एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था जिसमें भारत की जीत हुई थी. जब अवार्ड देने का टाइम आया तो भारतीय क्रिकेटर्स ने PCB चीफ मोहसिन नकवी के हाथ से अवार्ड लेने से मना कर दिया. जिसके बाद मोहसिन नकवी अपने साथ ही अवार्ड लेकर चले गए थे. भारतीय क्रिकेटर्स ने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया. लेकिन लोगों में सवाल था की आखिर भारत को उसका एशिया कप कब वापस मिलेगा? जिसे लेकर कल बैठक हुई. 

बैठक में PCB चीफ मोहसिन नकवी जो की पकिस्तान के गृह मंत्री भी है उन्होंने कहा की-
"जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था, लेकिन अब हमें नई शुरआत करनी चाहिए. सूर्यकुमार यादव खुद आकर ट्रॉफी ले जाएं". 

उनके इस बयान के बाद से जहां इंडियन क्रिकेक्ट फैंस खुश है तो वहीं पकिस्तान के लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है. पकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने उनकी नींदा की है और कहा है की-
"उन्हें अपने एक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. पाकिस्तान क्रिकेट पर इस वक्त ध्यान देने की सख्त जरूरत है."