PM MODI : वक्फ कानून ठीक होता तो मुसलमान पंचर नहीं बनाते 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को हरियाणा के हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए वक्फ कानून में संशोधन किया। इसका सही उपयोग होता तो मुसलमानों को साइकिल के पंचर बनाने की जरूरत नहीं होती।

PM MODI : वक्फ कानून ठीक होता तो मुसलमान पंचर नहीं बनाते 
image source : google

हिसार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को हरियाणा के हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। यहां से हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाने के साथ नए टर्मिनल का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब श्रीकृष्ण की पावन भूमि हरियाणा, श्रीराम की भूमि से सीधी जुड़ गई है। अब हवाई चप्पल वाला भी जहाज में बैठेगा।

कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए वक्फ कानून में संशोधन किया। इसका सही उपयोग होता तो मुसलमानों को साइकिल के पंचर बनाने की जरूरत नहीं होती। थोड़ी भी हमदर्दी है तो कांग्रेस अपनी पार्टी का अध्यक्ष किसी मुसलमान को बनाकर दिखाए। पीएम यहां से यमुनानगर पहुंचे और वहां 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। यहां भी वह जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि साथियों, वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन पूरे देश में है। इस जमीन से गरीबों का, बेसहारा महिलाओं-बच्चों का भला होना चाहिए था। आज ईमानदारी से इसका उपयोग हुआ होता तो मुसलमानों को साइकिल के पंचर बनाने की जरूरत नहीं होती।