MP NEWS : तीन जैन मुनियों पर हमला, 6 गिरफ्तार

नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में नीमच-सिंगोली मार्ग स्थित कछाला गांव के समीप रविवार-सोमवार की दरमियानी देर रात तीन जैन मुनियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि चार फरार हो गए।

MP NEWS : तीन जैन मुनियों पर हमला, 6 गिरफ्तार
image source : SELF

नीमच. प्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में नीमच-सिंगोली मार्ग स्थित कछाला गांव के समीप रविवार-सोमवार की दरमियानी देर रात तीन जैन मुनियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। कछाला गांव में जैन मुनियों पर उस समय हमला हुआ, जब वे हनुमान मंदिर में विश्राम कर रहे थे। 6 बदमाश जैन मुनियों के पास लूटपाट के इरादे से पहुंचे थे, जैन मुनियों ने कहा कि हमारे पास कुछ नहीं है तो बदमाशों ने जैन मुनियों से मारपीट कर दी।

मारपीट के दौरान एक मुनि दौड़कर सड़क पर पहुंचे और राहगीरों से मदद मांगी। राहगीरों की सूचना पर गांव के लोगों ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि चार फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद एसपी और कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। आज सुबह जैन मुनियों का सिंगोली में इलाज किया जा रहा है। 

संतों के साथ अभद्र व्यवहार अस्वीकार

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने घटना को लेकर कहा कि उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा घटना को सीएम डॉ.मोहन यादव के संज्ञान में लाया गया है। सीएम के सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। डॉ. मोहन यादव सरकार अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी रखती है।