MP के अलीराजपुर जिले का नाम होगा आलीराजपुर, केंद्र सरकार ने जारी किया NOC, जानिए क्या रही वजह
मध्यप्रदेश की सरकार ने अलीराजपुर जिले का नाम बदलकर अब आलीराजपुर कर दिया है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 21 अगस्त 2025 को इस नाम परिवर्तन को अपनी औपचारिक स्वीकृती दी थी.

मध्यप्रदेश की सरकार ने अलीराजपुर जिले का नाम बदलकर अब आलीराजपुर कर दिया है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 21 अगस्त 2025 को इस नाम परिवर्तन को अपनी औपचारिक स्वीकृती दी थी. अब मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद जिले का नाम आलीराजपुर हो जाएगा. जिले के कलेक्टर ने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग पर प्रदेश सरकार को नाम बदलने का प्रस्ताव भेजा गया था. प्रस्ताव पर कारण भी बताया गया था. सरकार ने कारण को सहीं मानते हुए भारत सरकार के पास एनओसी के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिस पर केंद्र सरकार ने मुहर लगा दी. प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने जिले के नाम आलीराजपुर होने संबंधी नोटिफिकेशन जारी करने की प्रकिया आगे बढ़ा दी है. कुछ ही दिनों में नोटिफिकेशन जारी होने के बाद जिले का नया नाम आलीराजपुर होगा.
नाम बदलने की वजह
जिले के नाम की पुरानी वर्तनी अलीराजपुर लंबे समय से विवाद और चर्चा का विषय रही थी. इसे बदलने की स्थानीय लोग मांग कर रहे थे. इतिहासकारों के मुताबिक यहां पर अली और राजपुर नाम से दो गांव हैं. यह दोनों गांव 400 साल पहले छोटी-छोटी रियासतेेेेेेें थीं. लोगों का कहना है कि यहां 15वीं सदी में भील राजा और आलिया भील का शासन रहा. आलिया भील के नाम पर शासकों के प्रभाव से यह दो रियासतें बनी थीं. जिनके नाम पर अब सिर्फ दो गांव रह गए हैं. लोगों का यहां तक कहना है कि इन दोनों रियासतों को मिलाकर आलीराजपुर कहा जाता था. समय के साथ उच्चारण और वर्तनी में बदलाव आया और यह अलीरापुर कहलाने लगा. स्थानीय समाज लंबे समय से इसकी मूल पहचान और उच्चारण आलीराजपुर को ही आधिकारिक मान्यता देने की मांग कर रहा था.
2008 में बना अलीराजपुर
अलीराजपुर 17 मई 2008 को अस्तित्व में आया था. इसे झाबुआ जिले से अलग कर बनाया गया था. और इसका नाम तत्कालीन मुख्यमंत्री ने अलीराजपुर रखा गया था. फिलहाल सरकार स्थानीय भावनाओं और ऐतिहासिक तथ्यों को ध्यान में रखते हुए इसका नाम आलीराजपुर कर दिया है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सभी शासकीय पत्राचार और आधिकारिक अभिलेखों में जिले का नाम नई वर्तनी के साथ दर्ज होगा.