CM ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की समीक्षा की, खाद्य वितरण के लिए दिए निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली है. सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की समीक्षा की है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली है. सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की समीक्षा की है. इसके अलावा जिलों में उर्वरक वितरण की स्थिति की समीक्षा भी की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र राहत पहुंचाने और किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही है. अधिकारियों को आवश्यक संसाधन और प्रशासनिक सहयोग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए.

