मानहानि केस में खुद ही उलझे समीर वानखेड़े! कोर्ट ने फटकारा
IRS अधिकारी समीर वानखेड़े ने वेब सीरीज़ 'The B***s of Bollywood' के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का केस दायर किया था। कोर्ट ने उनकी याचिका को इस आधार पर फिलहाल खारिज कर दिया कि इसमें यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि दिल्ली में मुकदमा क्यों चलना चाहिए।

IRS अधिकारी समीर वानखेड़े को नेटफ्लिक्स वेब सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के खिलाफ दायर मानहानि याचिका में फिलहाल दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने उनकी शिकायत को अभी विचार योग्य नहीं माना और याचिका को संशोधित करने का समय दिया है।
Delhi High Court questions the maintainability of Sameer Wankhede’s defamation suit against Netflix & Red Chillies over “Bads of Bollywood.”* Justice Kaurav: “Your plaint is not maintainable.”
— ANI (@ANI) September 26, 2025
Court notes Wankhede’s plaint lacks proper averments under Section 9 CPC (paras…
क्या है मामला?
समीर वानखेड़े ने नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि वेब सीरीज़ में उन्हें झूठे और अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है।
उन्होंने कोर्ट से 2 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की है और कहा है कि अगर यह राशि मिलती है तो वे इसे कैंसर मरीजों के इलाज के लिए दान करेंगे।
Delhi HC rejects former NCB officer Sameer Wankhede’s suit against Aryan Khan directed Netflix show The Ba***ds of Bollywoodhttps://t.co/GGDdADDhIp
— OpIndia.com (@OpIndia_com) September 26, 2025
दिल्ली में ही केस क्यों? कोर्ट ने उठाया सवाल
जब हाईकोर्ट में सुनवाई हुई तो जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव ने पूछा कि यह मामला दिल्ली में क्यों दायर किया गया? वानखेड़े की ओर से वरिष्ठ वकील संदीप सेठी पेश हुए, जबकि रेड चिलीज की तरफ से हरीश साल्वे और नेटफ्लिक्स की ओर से मुकुल रोहतगी ने दलीलें दीं।
वानखेड़े के वकील ने कहा कि यह सीरीज दिल्ली के दर्शकों ने भी देखी, और सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स भी दिल्ली से जुड़े लोगों ने बनाए, इसलिए यहां मानहानि हुई है।
कोर्ट ने कहा – शिकायत इस रूप में स्वीकार्य नहीं
कोर्ट ने साफ कहा कि वर्तमान में दी गई याचिका विचार योग्य नहीं है, क्योंकि इसमें यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि दिल्ली में विशेष रूप से सबसे ज्यादा नुकसान कैसे हुआ।
Delhi High Court on Sept 26 questioned the maintainability of the defamation suit filed by IRS officer Sameer Wankhede seeking an injunction and takedown of his portrayal in the Aryan Khan-directed Netflix show 'The Ba***ds of Bollywood'.
— Bar and Bench (@barandbench) September 26, 2025
Read more: https://t.co/pf01ZGpFfn… pic.twitter.com/ouyIGG5OVW
कोर्ट ने कहा कि अगर वानखेड़े यह साबित करते कि मानहानि दिल्ली में ज्यादा हुई है, तो विचार संभव था। इसके बाद वानखेड़े के वकील ने याचिका संशोधित करने की अनुमति मांगी, जो कोर्ट ने स्वीकार कर ली।
आगे क्या?
अब वानखेड़े को संशोधित याचिका दाखिल करने के लिए समय दिया गया है। कोर्ट ने अगली तारीख अभी तय नहीं की है। जब संशोधित याचिका दाखिल होगी, तब रजिस्ट्री सुनवाई की तारीख तय करेगी।