बिग बिलियन डेज vs ग्रेट इंडियन फेस्टिवल, कहां मिलेगा सस्ता iPhone?
फेस्टिवल सीजन के साथ फ्लिपकार्ट और अमेजन की धमाकेदार सेल्स शुरू होने जा रही हैं, जिनमें iPhone 15, iPhone 16, स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी छूट मिलेगी.

फेस्टिवल सीजन आ गया है और इसी के साथ फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज और अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल भी शुरू होने वाली है. इन सेल्स में आपको मिलेगी iPhone 15, iPhone 16, स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और कई चीजों पर भारी छूट. तो चलिए जानते है की फ्लिपकार्ट और अमेजन की सेल्स कब से शुरू होने वाली है.
कब शुरू होगी सेल?
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज 2025, 23 सितंबर 2025 को रात 12:00 बजे IST से शुरू होगी जबकि फ्लिपकार्ट प्लस और ब्लैक सदस्यों के लिए ये 22 सितंबर, 2025 को रात 12:00 बजे IST से शुरू होगी. वहीं अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 सेल प्राइम मेंबर्स के लिए 22 सितंबर, 2025 को रात 12:00 बजे IST से शुरू होगी और नार्मल यूजर्स के लिए ये सेल 23 सितंबर 2025 को रात 12:00 बजे IST से शुरू होगी.
iPhone पर कितनी छूट?
आईफोन 15 (128 जीबी) |
फ्लिपकार्ट: 59,999 रुपये |
अमेजन: 59,900 रुपये |
आईफोन 15 Plus (128 जीबी) |
फ्लिपकार्ट: 69,999 रुपये |
अमेजन: 69,499 रुपये |
आईफोन 15 Pro (128 जीबी) |
फ्लिपकार्ट: 90,999 रुपये |
अमेजन: 1,19,900 रुपये |
आईफोन 16 (128 जीबी) |
फ्लिपकार्ट: 69,999 रुपये |
अमेजन: 69,900 रुपये |
आईफोन 16 Pro (128 जीबी) |
फ्लिपकार्ट: 1,09,999 रुपये |
अमेजन: 1,07,900 रुपये |
आईफोन 16 Max (256 जीबी) |
फ्लिपकार्ट: 1,34,999 रुपये |
अमेजन: 1,32,900 रुपये |