रीवा में भू-अर्जन मुआवजा राशि में 150 करोड़ से ज्यादा का घोटाला

रीवा जिले में भू-अर्जन मुआवजा राशि से जुड़ा अब तक का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है. अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर निजी बैंकों में खाते खोले और करोड़ों  की राशि उन खातों में जमा करा दी.

रीवा में भू-अर्जन मुआवजा राशि में 150 करोड़ से ज्यादा का घोटाला
google

150 crore scam in Rewa:रीवा जिले में भू-अर्जन मुआवजा राशि से जुड़ा अब तक का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है. अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर निजी बैंकों में खाते खोले और करोड़ों  की राशि उन खातों में जमा करा दी. जांच में खुलासा हुआ है कि यह पैसा बाजार में ब्याज पर उतारा गया, जिससे बैंक और संबंधित अधिकारियों को फायदा पहुंचा.

करीब एक साल तक चली एसडीएम वैशाली जैन की जांच में अब तक 150 करोड़ से ज्यादा का खेल पकड़ा गया है. इसमें से 168 करोड़ प्रोजेक्ट डायरेक्टर के खाते में वापस भी आ चुके हैं. यह मामला उस समय सामने आया, जब सीएम हेल्पलाइन में किसानों ने मुआवजा न मिलने की शिकायत दर्ज कराई.

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कहा-बैंक प्रबंधन ने जो ट्रांजेक्शन किए गए हैं, वे शासन की अनुमति के बिना किए गए हैं. जांच अभी जारी है, इसलिए कुल राशि का सही आंकड़ा सामने आना बाकी है.

जांच अधिकारियों और बैंक प्रबंधकों की गहरी साठगांठ की ओर इशारा कर रही है. प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि दोषी पाए जाने पर संबंधित अफसरों और बैंक कर्मियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई बड़े नाम उजागर होंगे और जिम्मेदार लोग जेल की सलाखों के पीछे होंगे.