शाहरुख खान और दीपिका पर केस दर्ज, वकील ने लगाए गंभीर आरोप

भरतपुर के वकील कीर्ति सिंह ने हुंडई अल्काजार में खराबी को लेकर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण सहित कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वकील का आरोप है कि ब्रांड एंबेसडर होने के नाते दोनों स्टार्स भी दोषी हैं। कार में लगातार तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं, जिससे हादसे जैसी स्थिति बनती रही है।

शाहरुख खान और दीपिका पर केस दर्ज, वकील ने लगाए गंभीर आरोप

भरतपुर, राजस्थान के रहने वाले वकील कीर्ति सिंह ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दोनों सितारे हुंडई कार कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं। आरोप है कि उन्होंने एक खराब गाड़ी (डिफेक्टिव व्हीकल) का प्रचार किया, जिससे ग्राहक को नुकसान हुआ।


इस केस में शाहरुख-दीपिका के अलावा हुंडई इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अनसो किम, सीओओ तरुण गर्ग, और सोनीपत स्थित शोरूम के मालिकों का भी नाम एफआईआर में शामिल किया गया है।

वकील की शिकायत पर कोर्ट के आदेश से FIR

वकील कीर्ति सिंह ने कोर्ट में याचिका लगाई थी, जिस पर भरतपुर के मथुरा गेट थाना में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कार खरीदी, लेकिन निकली खराब

कीर्ति सिंह ने बताया कि उन्होंने जून 2022 में लगभग 24 लाख रुपए में हुंडई अल्काजार कार खरीदी थी। गाड़ी का लोन उन्होंने भरतपुर की HDB फाइनेंस कंपनी से लिया और बाकी रकम नकद दी।

गाड़ी चलाने के कुछ ही महीनों बाद से तकनीकी परेशानियां शुरू हो गईं। हाईवे पर ओवरटेक करते वक्त कार की स्पीड नहीं बढ़ती, बस RPM (रेस) बढ़ता है, और इंजन में मालफंक्शन (खराबी) का साइन दिखता है। 

यह भी पढ़ें- इंडियन नेवी में शामिल हुए INS उदयगिरि और INS हिमगिरि

बार-बार हो रही गड़बड़ी, हादसे से कई बार बचे

वकील ने कहा कि तेज रफ्तार में कार वाइब्रेट करती है, आवाज करने लगती है और कई बार हादसे जैसी स्थिति बन जाती है। जब इस बारे में कंपनी से बात की गई, तो बताया गया कि गाड़ी में मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है, जो सुधारा नहीं जा सकता।

यह भी पढ़ें- मारुति की पहली EV को PM ने किया फ्लैग-ऑफ, यूरोप और जापान में होगी एक्सपोर्ट

कंपनी की अजीब सलाह – 1 घंटे खड़ी करके रेस दो

वकील के अनुसार, शोरूम वालों ने उन्हें यह सलाह दी कि जब गाड़ी सही से ना चले, तो उसे सेफ जगह पर खड़ा करें और करीब 1 घंटे तक 2000 RPM पर रेस देकर खड़ी-खड़ी चलाते रहें। इसके बाद इंजन ठीक चलने लगेगा।

लेकिन ये समस्या बार-बार आ रही है, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है।

शाहरुख और दीपिका को भी बताया जिम्मेदार

वकील कीर्ति सिंह का कहना है कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने इस गाड़ी का प्रचार करके लोगों को प्रभावित किया, इसलिए वो भी उतने ही जिम्मेदार हैं जितनी कंपनी।

मथुरा गेट थाने के ASI राधाकिशन ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।