वरुण-जाह्नवी की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का मोशन पोस्टर रिलीज
धर्मा प्रोडक्शन की नई फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसमें वरुण धवन और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

धर्मा प्रोडक्शन की नई फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में मेन लीड में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर हैं। स्टार कास्ट की बात करें तो रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी फिल्म में नजर आएंगे।
मोशन पोस्टर जारी
फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया गया है जिसमें वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के बीच पहले प्यार होता है, फिर दोनों का दिल टूटता है। मूवी में काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं। फिल्म दोनों के इर्द-गिर्द ही घूमेगी।
Mandap sajega, mehfil jamegi...
— Dharma Productions (@DharmaMovies) August 25, 2025
Par Sunny aur Tulsi ki entry, saari script badal degi!????
TEASER OUT ON 28th AUGUST, THIS THURSDAY!#SunnySanskariKiTulsiKumari in cinemas this Dussehra, 2nd October. pic.twitter.com/jBKWkXOP5h
शशांक खेतान निर्देशित सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के पोस्टर रिलीज होने के बाद लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। लोग मूवी का काफी वेट कर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट हो पाती है या फिर नॉर्मल प्रदर्शन करती है।
वैसे बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर की नई फिल्म देखने के लिए लोग हमेशा एक्साइटेड रहते हैं लेकिन बीते कुछ मूवीज में उन्हें उतना प्यार नहीं मिल रहा जितना उन्हें पहले मिला करता था।