Bigg Boss 19: इस क्रिकेटर की बहन होंगी घर की अगली वाइल्ड कार्ड contastant

सलमान खान का शो बिग बॉस 19 एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर चर्चा में है। खबरों के मुताबिक, भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन और अभिनेत्री मालती चाहर शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री कर सकती हैं। मालती एक मॉडल, एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो मिस इंडिया 2014 की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं।

Bigg Boss 19: इस क्रिकेटर की बहन होंगी घर की अगली वाइल्ड कार्ड contastant

सलमान खान का बहुचर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ एक बार फिर सुर्खियों में है। ड्रामा, बहस और रिश्तों के उतार-चढ़ाव से भरपूर यह शो लगातार दर्शकों की दिलचस्पी बनाए हुए है। और अब शो में जल्द ही एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है, जो घर के माहौल को पूरी तरह बदल सकती है।

दीपक चाहर की बहन मालती की हो सकती है एंट्री

ताजा खबरों के मुताबिक, भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री लेने वाली हैं। रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही हैं कि दीपक चाहर खुद अपनी बहन को बिग बॉस हाउस में छोड़ने आएंगे, जिससे दर्शकों को एक और फैमिली कनेक्शन देखने को मिल सकता है।

View this post on Instagram

A post shared by Malti Chahar (@maltichahar)


हालांकि मालती चाहर ने अब तक इस की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है 

कौन हैं मालती चाहर?

मालती चाहर एक एक्ट्रेस, मॉडल और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। 15 नवंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्मीं मालती एक खेल-पसंद परिवार से आती हैं। उनके भाई दीपक चाहर और चचेरे भाई राहुल चाहर दोनों ही भारतीय क्रिकेट से जुड़े हैं। 

View this post on Instagram

A post shared by Malti Chahar (@maltichahar)


मालती ने फेमिना मिस इंडिया 2014 की फाइनलिस्ट के रूप में ब्यूटी पेजेंट की दुनिया में कदम रखा था और मिस इंडिया दिल्ली 2014 में मिस फोटोजेनिक का खिताब भी जीता था।

एक्टिंग और फिल्ममेकिंग में भी आजमा चुकी हैं किस्मत

मॉडलिंग से एक्टिंग की ओर रुख करते हुए मालती चाहर ने 2018 में अनिल शर्मा की फिल्म ‘जीनियस’ में रुबिना के किरदार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 2022 में इश्क पश्मीना फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई।


वे न केवल अभिनय करती हैं, बल्कि शॉर्ट फिल्मों का प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी कर चुकी हैं।

पहले भी हो चुकी हैं फैमिली कनेक्शन से वाइल्ड कार्ड एंट्री

इससे पहले बिग बॉस 19 में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री ले चुके हैं, और अब मालती चाहर की संभावित एंट्री शो में नया मोड़ ला सकती है।