नेशनल अवॉर्ड में बेटी को नहीं मिली एंट्री, रानी मुखर्जी ने किया खुलासा
रानी मुखर्जी को फिल्म "मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे" के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड मिला. उनकी बेटी आदिरा सेरेमनी में शामिल नहीं हो पाई, जिससे वह बहुत उदास हो गई.
रानी मुखर्जी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में पहली बार नेशनल अवॉर्ड (National Award 2025) दिया गया. उन्हें ये अवार्ड 2023 में रिलीज हुई फिल्म "मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे" के लिए दिया गया. रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस तो वहीं शाहरुख खान को उनकी फिल्म 'जवान' और विक्रांत मैसी को '12वीं फेल' के लिए बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया. लेकिन इस बीच एक्ट्रेस ने बताया की उनकी बेटी भी इस इवेंट में आना चाहती थी लेकिन उसे एंट्री नहीं मिली. जिसकी वजह से उनकी बेटी बहुत उदास हो गई.

सेरेमनी में नहीं जा पाई आदिरा
रानी मुखर्जी ने मीडिया को इंटरव्यू देने के दौरान बताया की उनकी बेटी आदिरा भी इवेंट में आना चाहती थी लेकिन नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी के रूल्स के अकॉर्डिंग उन्हें नहीं आने दिया गया. जिसकी वजह से वो अपनी मां को अवार्ड लेते नहीं देख पाई.

रानी मुखर्जी ने बताया की रूल्स के अनुसार नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में 14 साल से कम उम्र के बच्चों को आने की परमिशन नहीं होती है. एक्ट्रेस की बेटी अभी 10 साल की भी नहीं हैं जिसकी वजह से उन्हें सेरेमनी में एंट्री नहीं दी गई. हालांकि इस इवेंट में रानी ने अपनी बेटी के नाम का पेंडेंट पहना था जो की काफी वायरल हुआ.

इंटरव्यू के दौरान उन्होंगे बताया की उनकी बेटी काफी रो रही थी जिसके बाद उन्होंने रील्स दिखा कर अपनी बेटी को शांत करवाया. एक्ट्रेस ने बताया की जब मैंने अदिरा को बताया की तुम वहां नहीं जा सकती तो उसने कहा की ये गलत है. मुझे भी जाना है मैं आपको अवार्ड लेते देखना चाहती हूं. एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को लकी चार्म बताते हुए कहा की मैं उसे साथ ले जाना चाहती थी. लेकिन बाद में मैंने उसे इंस्टाग्राम पर रील्स देखा कर उसे शांत करवाया.
#RaniMukerji receives first-ever National Film Award for her performance in film Mrs. Chatterjee Vs Norway.#NationalAwards #71stNationalAwards #Trending pic.twitter.com/zfESSM2sad
— Filmfare (@filmfare) September 23, 2025

