इंदौर: अटल बिहारी वाजपेयी कॉलेज में NSUI का विरोध प्रदर्शन
अटल बिहारी वाजपेयी कॉलेज में लंबे समय से सफाई न होने पर NSUI ने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने प्रिंसिपल के केबिन का कांच तोड़कर घास फेंकी और जल्द कार्रवाई की मांग की।
इंदौर के अटल बिहारी वाजपेयी आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज कैंपस में लंबे समय से घास और जंगली पेड़ पौधों की कटाई नहीं की गई, जिससे परिसर की हालत बदतर हो गई है।

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित छात्रों ने प्रिंसिपल के केबिन की खिड़की का कांच तोड़कर वहां सूखी घास डाल दी।


