MP NEWS : CM डॉ.यादव ने भोपाल ‘लव जिहाद’ मामले में लिया एक्शन, पुलिस मुख्यालय में की कानून व्यवस्था की समीक्षा

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शनिवार की देर शाम पुलिस मुख्यालय पहुंचकर कानून व्यवस्था की स्थिति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सीएम ने भोपाल में हुए लव जिहाद मामले पर एक्शन लेते हुए अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

MP NEWS : CM डॉ.यादव ने भोपाल ‘लव जिहाद’ मामले में लिया एक्शन, पुलिस मुख्यालय में की कानून व्यवस्था की समीक्षा
image source : self

भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शनिवार की देर शाम पुलिस मुख्यालय पहुंचकर कानून व्यवस्था की स्थिति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सीएम ने भोपाल में हुए लव जिहाद मामले पर एक्शन लेते हुए अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि शिक्षण केंद्रों को अपराध स्थल नहीं बनने देंगे। 

अपराध नियंत्रण और शिक्षण संस्थानों की सुरक्षा पर विशेष जोर

मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में शिक्षण संस्थानों के आसपास अवैधानिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। हाल ही में भोपाल में युवकों द्वारा छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं पर चिंता जताते हुए उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षण संस्थान अपराध स्थल नहीं बनने चाहिए और पुलिस को सतत निगरानी रखनी चाहिए।

जनप्रतिनिधियों का सम्मान करेंगे सुनिश्चित

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में एक अच्छा निर्णय लेते हुए निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। यह निर्देश पूर्व सरकारों में प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए निर्धारित किए गए जिनका जाने-अनजाने समुचित पालन नहीं हो रहा था, अब दोबारा निर्देश जारी कर उचित व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। जनप्रतिनिधियों को सम्मान देने की परम्परा और नियम दोनों ही हैं। राज्य सरकार इस संबंध में गंभीरतापूर्वक नियमों के पालन के लिए प्रतिबद्ध है।

सोशल मीडिया पर सतत दृष्टि रखें

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रसारित संदेशों और वीडियो पर सतत दृष्टि रखने के निर्देश दिए। यदि कोई भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है तो अविलंब इसका खंडन करें और सही जानकारी से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में सोशल मीडिया सेल स्थापित हैं। पुलिस अधिकारी सोशल मीडिया पर आ रहे कंटेंट की सूक्ष्मता से मॉनिटरिंग करें और उचित कार्रवाई करें।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में नक्सल नियंत्रण के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहा है। इसके साथ ही शिक्षण संस्थाओं में कोई अवैधानिक गतिविधियां न हो, इस दिशा में पुलिस को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। नागरिकों के हितों की रक्षा और अपराध मुक्त समाज के निर्माण के लिए राज्य सरकार संकल्पित है।

पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित कर बाहर करने के निर्देश

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) की समीक्षा करते हुए गृह मंत्रालय से जारी निर्देशों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। प्रदेश में पाकिस्तानी वीजाधारी नागरिकों की पहचान कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तय समय सीमा के बाद, लंबी अवधि, राजनयिक व आधिकारिक वीजाधारकों को छोड़कर अन्य सभी पाकिस्तानी नागरिकों को प्रदेश से बाहर किया जाएगा। साथ ही जम्मू-कश्मीर से आए छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

बालाघाट नक्सलवाद खात्मा बड़ी उपलब्धि

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में नक्सल नियंत्रण कार्यों की समीक्षा में आज बालाघाट को गंभीर नक्सली गतिविधियों वाले जिलों की श्रेणी से बाहर आने की उपलब्धि सामने आई है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी नक्सल अपराध श्रेणी में सुधार हो रहा है। प्रदेश में विगत डेढ़ वर्ष में दुर्दान्त नक्सलियों को मार गिराया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश नक्सलियों के पूर्ण खात्मे के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तय डेडलाइन के अनुरूप अगले वर्ष तक प्रदेश से नक्सलवाद का पूरी तरह उन्मूलन कर दिया जाएगा। नक्सल विरोधी अभियानों में अत्याधुनिक तकनीक और स्थानीय समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।