किडनी संक्रमण से प्रभावित बच्चों के इलाज का खर्च उठाएगी राज्य सरकार, सीएम ने दिए आदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कफ सिरप के कारण किडनी संक्रमण से प्रभावित नागपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 9 बच्चों के इलाज का संपूर्ण व्यय राज्य शासन द्वारा वहन किए जाने के निर्देश जारी किए हैं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कफ सिरप के कारण किडनी संक्रमण से प्रभावित नागपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 9 बच्चों के इलाज का संपूर्ण व्यय राज्य शासन द्वारा वहन किए जाने के निर्देश जारी किए हैं।
इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए, मुख्यमंत्री ने प्रभावित बच्चों के समुचित उपचार एवं निरंतर पर्यवेक्षण के उद्देश्य से एक विशेष संयुक्त टीम तैनात करने के आदेश दिए हैं। यह टीम कार्यपालिक दंडाधिकारी और चिकित्सकों से मिलकर बनी है और नागपुर में सक्रिय है।
टीम प्रभावित परिवारों तथा अस्पताल प्रबंधन के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखते हुए बच्चों के उपचार से जुड़ी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार इस मामले की गंभीरता को समझते हुए सभी बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा और देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस दिशा में उठाए गए कदमों से प्रभावित बच्चों और उनके परिवारों को राहत मिलेगी और उनकी चिकित्सा प्रक्रिया में कोई बाधा न आए, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। कीवर्डस और टैग्स लिखकर दें इंग्लिश में