निवेशकों को झांसा देने के आरोप में भोपाल में दिलीप गुप्ता के ठिकानों पर EOW की रेड
भोपाल में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने कारोबारी दिलीप गुप्ता के दफ्तर और घर में छापेमार कार्रवाई की।
भोपाल: मध्य प्रदेश की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शुक्रवार को बड़े कारोबारी दिलीप गुप्ता के ठिकानों पर बड़ी छापेमारी की। कार्रवाई उनके एमपी नगर स्थित ऑफिस और चूना भट्टी क्षेत्र के आवास पर एक साथ की गई।

35.37 करोड़ की ठगी का आरोप
यह कार्रवाई निवेशकों से कथित तौर पर 35.37 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में की गई है।। करीब एक महीने पहले EOW ने दिलीप गुप्ता और उनकी कंपनियों DG Mines & Minerals Pvt. Ltd. तथा Shri Maa Cementeck Pvt. Ltd. के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
BHOPAL में कारोबारी के ठिकानों पर EOW का छापा
— Public Vani News (@publicvaninews) November 21, 2025
भोपाल के कारोबारी दिलीप गुप्ता के दफ्तर और घर पर EOW की टीम ने छापा मारा है. उनके खिलाफ निवेशकों के 35.37 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप है.#Bhopal #businessman #Investors #money #investigation #MP#OPPOFindX9Series pic.twitter.com/4mwbyANQcu
अफसर दस्तावेजों की जांच कर रहे
शिकायत के अनुसार, आरोपी ने निवेशकों को उच्च रिटर्न का लालच देकर 35.37 करोड़ रुपये जमा करवाए, लेकिन न तो पैसा लौटाया और न कोई रिटर्न दिया।EOW टीम ने दोनों ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज, लैपटॉप, पेन ड्राइव और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं। पूछताछ और जांच अभी जारी है।
sanjay patidar 
