Bhopal: फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी से जमीन हड़पने का मामला, EOW ने किया बड़ा खुलासा

EOW ने एक बड़े जमीन घोटाले का पर्दाफाश किया है. मामले में एक आदमी ने फर्जी (नकली) पावर ऑफ अटॉर्नी बनवाकर, किसी और की जमीन बेच दी. 

Bhopal: फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी से जमीन हड़पने का मामला, EOW ने किया बड़ा खुलासा
google

Bhopal News: EOW ने एक बड़े जमीन घोटाले का पर्दाफाश किया है. मामले में एक आदमी ने फर्जी (नकली) पावर ऑफ अटॉर्नी बनवाकर, किसी और की जमीन बेच दी. असल में भोपाल के बरखेड़ी कलां गांव में एक जमीन है, जिसकी असली मालकिन मेवल रेबेलो नाम की महिला हैं. जो फिलहाल गोवा में रहती हैं. लेकिन आरोपी राहुल शर्मा ने उनके नाम से नकली पावर ऑफ अटॉर्नी बना लिया और ऐसा दिखाया कि जमीन बेचने का हक उसके पास है.

इसके बाद राहुल ने 12 दिसंबर 2024 को वो जमीन नीरज पटेल नाम के आदमी को बेच दी. कागजों में दिखाया कि जमीन 71.72 लाख में बिकी और पेमेंट चेक और नकद में हुआ. मगर असलियत कुछ और ही निकली. 5 चेक बाउंस हो गए, और असली में सिर्फ 8.22 लाख का ही भुगतान हुआ.

जांच में ये भी सामने आया कि जिस रजिस्ट्रेशन नंबर पर पावर ऑफ अटॉर्नी दिखाया गया, उस नंबर पर पहले से किसी और का दस्तावेज दर्ज था. यानी पूरी की पूरी कहानी फर्जी निकली. EOW ने साफ कह दिया कि राहुल शर्मा और नीरज पटेल ने मिलकर जमीन हड़पने की साजिश रची, नकली कागज बनाए और नाम भी चढ़वा लिया. अब दोनों आरोपियों पर IPC 2023 की धारा 318, 336, 338, 340 और धारा 61 के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई चल रही है.