GST में बदलाव को कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताया वरदान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौके पर उन्होंने सभी को अनंत चतुर्दशी पर्व की सभी को शुभकामनाएं दीं.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौके पर उन्होंने सभी को अनंत चतुर्दशी पर्व की सभी को शुभकामनाएं दीं. साथ ही GST में हुए बदलाव की जानकारी दी और बताया कि किसान और कृषि वर्ग को क्या फायदा होने वाला है.
जैव-कीटनाशक और सूक्ष्म-पोषक तत्वों पर GST घटाई गई है, जिससे किसानों को लाभ होगा। साथ ही रासायनिक उर्वरकों से जैव उर्वरकों की तरफ किसानों की प्रवृति निश्चित रूप से बढ़ेगी।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 6, 2025
- माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/tohKspTktD
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो GST घटाकर 5% की गई है वो किसान के लिए वरदान सिद्ध होगी. डेयरी क्षेत्र में अब दूध और पनीर पर अब कोई GST नहीं होगा. इससे आम आदमी को तो लाभ होगा ही, इसकी मांग भी बढ़ेगी, और दूध खरीद के डेयरी उत्पाद तैयार करने वाले वो भी लाभ में रहेंगे और किसानों को भी सीधा-सीधा दुग्ध उत्पादक, पशुपालक हैं उनको सीधा फायदा होगा.
खाद की कालाबजारी पर शिवराज सिंह ने कहा कि किसी भी कीमत पर टैगिंग नहीं होगी, अगर DAP या यूरिया चाहिए तो 2 बोतल और दूसरी दवाई की ले जाओ, ये अवैध है. जहां से शिकायत होगी उसके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे. पिछले दिनों कंपनियों की गलतियों के कारण किसान की फसलें खराब हुईं. हमने कठोर कदम उठाने का काम किया है. कालाबजारी हर कीमत पर रोकने के सख्त कदम राज्य सरकारों को उठाने का कहा गया है. कई जगहों पर कार्रवाई भी की गई है.
कांग्रेस के विरोध पर उन्होंने कहा कि जब कोई सुधार होता है, जिसका सीधा लाभ जनता को मिलता है तो मुझे लगता है कि सभी विपक्षी पार्टियों को उसका स्वागत करना चाहिए, लेकिन कुछ लोगों की आदत है कुछ भी कर लो हम तो केवल विरोध करेंगे.
View this post on Instagram

