रीवा में हिरण का किया शिकार, मांस से भरी बोरी मिली, दो शिकारी गिरफ्तार
वन परिक्षेत्र रीवा के अंदर बदवार बीट में शिकारियों ने गोली मारकर हिरण का शिकार कर लिया. शिकारियों ने मौके पर ही हिरन का मांस काटकर उसे बोरी में भरकर जाने लगे.
वन परिक्षेत्र रीवा के अंदर बदवार बीट में शिकारियों ने गोली मारकर हिरण का शिकार कर लिया. शिकारियों ने मौके पर ही हिरन का मांस काटकर उसे बोरी में भरकर जाने लगे. इसी समय वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. दो शिकारियों को हिरासत में ले लिया है. जबकि तीन शिकारी भागने में सफल हो गए हैं. घटना सुबह साढ़े 3 बजे की आसपास की है.
आरोपियों पर मामला दर्ज
वन विभाग ने शिकारियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर. दोनों को न्यायालय में पेश किया है. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. मौके से हिरण के मांस से भरी बोरी और तीन मोटर साइकिल सहित कुल्हाड़ी और अन्य औजार भी जब्त है. लेकिन वारदात में इस्तेमाल होने वाली बंदूक को लेकर आरोपी भागने में सफल रहा.
दीपावली के आसपास बढ़ जाती हैं घटनाएं
दीपावली के आसपास इस तरह की बढ़ जाती हैं. जिसके चलते हर साल जंगल के अंदर और मुहाने पर गश्त बढ़ा दी जाती है. यही वजह रही कि शिकार के कुछ देर बाद ही शिकारियों को पकड़ लिया गया. ग्रामीणों ने बदवार बीट में सुबह साढ़े 3 बजे के आसपास गोली चलने की आवाज सुनी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने गश्त कर रही पुलिस को दी. वन विभाग की टीम एक्टिव हुई और जंगल के मुहाने पर पहुंचते ही टीम ने तीन मोटर साइकिल में आते कुछ लोगों को देखा. वन अमले का वाहन जैसे ही शिकारियों के पास पहुंचा, तीन शिकारी अपनी मोटर साइकिल छोड़कर भाग निकले. जबकि पुरुषोत्तम केवट 36 वर्ष निवासी बदवार और शफी उल्ला खान 38 वर्ष निवासी अमिरिती को गिरफ्तार कर लिया.
shivendra 
