आसियान भारत की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ का अहम स्तंभ: PM MODI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अक्टूबर को 47वें आसियान शिखर सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित किया. पीएम ने कहा कि भारत और आसियान मिलकर दुनिया की लगभग 25 प्रतिशत जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करते हैं.

आसियान भारत की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ का अहम स्तंभ: PM MODI
google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अक्टूबर को 47वें आसियान शिखर सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित किया. पीएम ने कहा कि भारत और आसियान मिलकर दुनिया की लगभग 25 प्रतिशत जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके आगे उन्होंने बताया दोनों पक्षों के बीच संबंध गहरे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और साझा मूल्यों पर आधारित हैं.

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आसियान भारत की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ का अहम स्तंभ है. उन्होंने जोर दिया कि भारत और आसियान के बीच सहयोग क्षेत्रीय स्थिरता, शांति और समृद्धि के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और आसियान देशों की साझेदारी केवल आर्थिक या रणनीतिक नहीं है, बल्कि ये ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज और नेतृत्व का भी प्रतीक है. उन्होंने कहा कि भारत हर संकट और आपदा के समय अपने आसियान मित्र देशों के साथ मजबूती से खड़ा रहा है.