भोपाल में बघेली संस्कृति उत्सव 2025 का भव्य आयोजन
कार्यक्रम में यूपीएससी, एमपीपीएससी चयनित अभ्यर्थियों और टॉपर विद्यार्थियों के साथ ‘बघेली दर्पण’ स्मारिका का विमोचन और पारंपरिक व्यंजनों का आयोजन भी होगा।
25 अक्टूबर 2025 को भोपाल में बघेली संस्कृति उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस उत्सव में विंध्य को गौरवान्वित करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। हर साल इस उत्सव का आयोजन बघेलखंड सांस्कृतिक भवन ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।

इस उत्सव में विंध्य के उन लोगों को सम्मानित किया जाता है जिसने कार्यक्रम में विंध्य के उन सभी प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इनमें संघ लोक सेवा आयोग, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थियों के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी भी शामिल होंगे।

बघेलखंड सांस्कृतिक भवन ट्रस्ट के महासचिव डॉ. कमलाकर सिंह ने बताया कि-
"इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष विधायक अजय सिंह करेंगे। इस अवसर पर ‘बघेली दर्पण’ नामक स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा। इस समारोह में विंध्य की उन सभी प्रतिभाओं को आमंत्रित किया गया है जिन्होंने क्षेत्र का मान बढ़ाया है। कार्यक्रम के बाद दोपहर भोज में बघेली व्यंजनों का आनंद भी लिया जाएगा जो आयोजन को और विशेष बनाएगा।"


