रीवा नगर निगम की सख्ती: बड़े बकायादारों पर तालाबंदी और कुर्की की तैयारी, दो वार्ड प्रभारियों की वेतनवृद्धि रोकी जाएगी

रीवा नगर निगम के आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने गुरुवार को राजस्व विभाग की वसूली समीक्षा बैठक में सख्त निर्देश जारी किए। निगमायुक्त ने कहा कि जिन बड़े व्यावसायिक बकायादारों की नोटिस अवधि समाप्त हो चुकी है, उन पर 3 दिनों में तालाबंदी की कार्रवाई की जाए।

रीवा नगर निगम की सख्ती: बड़े बकायादारों पर तालाबंदी और कुर्की की तैयारी, दो वार्ड प्रभारियों की वेतनवृद्धि रोकी जाएगी

रीवा। निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने गुरुवार को राजस्व विभाग वसूली के संबंध में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि जिन बड़े व्यावसायिक बकायादारों की नोटिस अवधि समाप्त हो गई है उन पर 3 दिवस के भीतर तालाबंदी की को नोटिस में जिस अवधि तक समय दिया गया है उस अवधि तक बकाया राशि जमा कराने के निर्देश दिए।

तालाबंदी होने के बाद जिन बकायादारों ने राशि जमा नहीं की उनपर कुर्की की कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। ट्रांसपोर्ट नगर में प्लॉट की एरियर्स राशि जमा न करने वालो पर लीज निरस्तगी की प्रक्रिया करने के निर्देश दिए है।

बैठक में उपायुक्त प्रकाश द्विवेदी, एमएस सिद्दीकी, सहायक आयुक्त शीतल भलावी, रामनरेश तिवारी, केएन साकेत, सहायक राजस्व अधिकारी रावेन्द्र सिंह, नीलेश चतुर्वेदी, राजस्व निरीक्षक रविप्रकाश मिश्र एवं वार्ड प्रभारी के साथ राजस्व अमला मौजूद रहे।

सहायक राजस्व निरीक्षकों से मांगा जवाब

लक्ष्य के अनुरूप 50 प्रतिशत से कम वसूली करने पर 14 सहायक राजस्व निरीक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही निगमायुक्त ने आनलाइन ट्रांजैक्सन पर चर्चा करते हुये कहा कि सभी वार्ड प्रभारी पीओएस मशीन का उपयोग अनिवार्य रूप से करें तथा बकायादारों से लगातार स पर्क बनाकर ऑनलाइन पीओएस मशीन से वसूली जमा करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए।

वार्ड 17 और 18 के प्रभारी की रुकेगी वेतन वृद्धि 

एरियर्स बकायादारों को नोटिस जारी करने में लापरवाही पर वार्ड 17 एवं 18 के वार्ड प्रभारी की एक वेतन वृद्धि रोकने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। व्यावसायिक बकाया एरियर्स राशि की पेंडेंसी को इस तिमाही में शून्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही निगम आयुक्त ने वार्ड प्रभारियों को परफार्मेस में सुधारने के सख्त निर्देश दिए।