28 अगस्त से शुरू होंगी परीक्षाएं, 9वीं से 12वीं तक दो पालियों में होगा आयोजन

मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए इस बार तिमाही परीक्षाएं पूरी तरह बोर्ड पैटर्न पर कराई जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तैयार किए गए प्रश्नपत्र भोपाल से सीधे ऑनलाइन माध्यम से स्कूलों को भेजे जाएंगे। स्थानीय स्तर पर प्रश्नपत्र निर्माण पर रोक लगाई गई है।

28 अगस्त से शुरू होंगी परीक्षाएं, 9वीं से 12वीं तक दो पालियों में होगा आयोजन

रीवा। प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए इस बार तिमाही परीक्षाएं नए तर्ज पर आयोजित की जा रही हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इन परीक्षाओं को पूरी तरह बोर्ड पैटर्न पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत प्रश्नपत्र न तो स्थानीय स्तर पर तैयार किए जाएंगे और न ही स्कूल में प्रश्न निर्माण की अनुमति होगी।

प्रश्नपत्र सीधे भोपाल से तैयार होकर ऑनलाइन माध्यम से स्कूल प्राचार्यों को उपलब्ध कराए जाएंगे, जो परीक्षा से एक दिन पूर्व ही लॉगिन आईडी के माध्यम से इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा प्रक्रिया की गोपनीयता बनाए रखने के लिए प्रश्नपत्रों को सील पैक रूप में रखा जाएगा और परीक्षा आरंभ होने के सिर्फ 10 मिनट पहले ही छात्रों को वितरित किए जाने का निर्देश है।

प्राचार्य द्वारा ही इन प्रश्नपत्रों की फोटोकॉपी कराकर निर्धारित समय पर छात्रों तक पहुंचाई जाएगी। बोर्ड स्तर की मॉनिटरिंग के लिए भोपाल से सीधा नियंत्रण रखा जाएगा और प्रत्येक परीक्षा केंद्र की निगरानी ऑनलाइन की जाएगी।

यह भी पढ़ें- रीवा में नल जल योजना का लोगों को नहीं मिल रहा पानी

परीक्षा के बाद घर नही जाएंगे छात्र

इस वर्ष परीक्षा के बाद छात्रों को घर भेजने की व्यवस्था नहीं होगी। परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र स्कूल में ही रुकेंगे और अगले विषय की तैयारी शिक्षकों की निगरानी में कराई जाएगी। इस आशय के निर्देश मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिए गए हैं।

परीक्षा समय सारणी

तिमाही परीक्षाएं 28 अगस्त से प्रारंभ होंगी।
कक्षा 9वीं और 10वीं की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी, जो 4 सितंबर तक चलेगी। वहीं कक्षा 11वीं और 12वीं की परीक्षा दोपहर 1.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसका समापन 9 सितंबर को होगा।

यह भी पढ़ें- रीवा में ट्रैफिक और क्राइम पर लगेगा कैमरा कंट्रोल, 200 लोकेशनों पर CCTV लगाने की तैयारी

पहली बार ऐसा बदलाव 

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बीते वर्षों में तिमाही परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र स्थानीय स्तर पर बनाए जाते थे, जिससे एकरूपता और गुणवत्ता को लेकर सवाल उठते रहे हैं। इस बार मंडल द्वारा प्रश्न निर्माण की प्रक्रिया को केंद्रीकृत कर दिया गया है ताकि प्रदेशभर में एक जैसे प्रश्नपत्रों से मूल्यांकन सुनिश्चित किया जा सके।