Boycott Turkish: भोपाल मेट्रो का एक्शन, तुर्किये की कंपनी से तोड़ा करार, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ड्रोन सप्लाई को लेकर हुआ था विवाद

Bhopal Metro, Boycott Turkish, Bhopal Metro broke the agreement, Turkiye company, भोपाल मेट्रो का एक्शन, तुर्किये की कंपनी से तोड़ा करार, Turkish Company Agreement Broke,

Boycott Turkish: भोपाल मेट्रो का एक्शन, तुर्किये की कंपनी से तोड़ा करार, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ड्रोन सप्लाई को लेकर हुआ था विवाद

Turkish Company Agreemen: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (Bhopal Metro) ने तुर्किए की कंपनी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. मेट्रो रेल निगम ने तुर्किए की कंपनी के साथ हुए फेयर करार को तोड़ दिया है. भोपाल मेट्रों नेे ऑपरेशन सिंदूर के समय ड्रोन सप्लाई से जुड़े विवाद के बीच करार रद्द किया है. इस करार के रद्द होते ही नई टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है. 

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किए ने किया था ड्रोन सप्लाई

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 25 भारतीय पर्यटकों की निर्मम हत्या की थी. जिसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान बार्डर पर मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ड्रोन सप्लाई  विवाद के मद्देनजर भोपाल मेट्रो ने तुर्किए की कंपनी का बॉयकाट करते हुए उसका करार रद्द किया है.

जानकारी के मुताबिक भोपाल मेट्रो से फेयर कलेक्शन के करार के बाद तुर्किये की कंपनी ने इंदौर और भोपाल मेट्रो के लिए 45 गेट मंगवाए थे. तुर्किए कंपनी से फेयर कलेक्शन का करार रद्द होने के बाद भोपाल मेट्रो ने तुर्किए कंपनी के मंगवाए गेट को इंस्टॉल से इंकार कर दिया है. बता दें, भोपाल में 199 और इंदौर के मेट्रो स्टेशनों पर 227 गेट लगने थे.

मैनुअल तरीके से हो रही टिकट वसूली

माना जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के समय तुर्किये की कंपनी ने ड्रोन सप्लाई के विवाद के बाद वर्क ऑर्डर निरस्त करने की प्राकिया शुरू की गई है. तुर्किए कंपनी ने गेट. इंदौर में लगाए गए हैं. लेकिन सॉफ्टवेयर इंस्टाल नहीं किया गया.  अब इंदौर में नईं एजेंसी आने तक टिकट वसूली मैनुअल तरीके से की जा रही है.