मुंबई में 400KG RDX से ब्लास्ट की धमकी
मुंबई पुलिस को गुरुवार देर रात वॉट्सएप पर धमकी भरा मैसेज मिला. इसमें दावा किया गया है कि लश्कर-ए-जिहादी के 14 आतंकी शहर में आ चुके हैं.

मुंबई पुलिस को गुरुवार देर रात वॉट्सएप पर धमकी भरा मैसेज मिला. इसमें दावा किया गया है कि लश्कर-ए-जिहादी के 14 आतंकी शहर में आ चुके हैं. आतंकी 400 किलो RDX 34 गाड़ियों में लगाकर बड़ा ब्लास्ट करने वाले हैं, जिससे एक करोड़ लोगों की मौत हो सकती है.
धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने हाईअलर्ट जारी कर दिया है. क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है. एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है.
शनिवार को गणेशोत्सव का अंतिम दिन है. इस दौरान लाखों श्रद्धालु गणेश विसर्जन के लिए निकलेंगे. इसलिए सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है. पुलिस ने शहर के अहम इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है और कई जगहों पर कॉम्बिंग ऑपरेशन चल रहे हैं.
अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वो किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.