PAHALGAM TERROR ATTACK: फिर दहला कश्मीर
पहलगाम आतंकी हमले में IB, नेवी और एयरफोर्स के तीन सर्विंग अफसरों और कारोबारियों समेत 26 लोगों की मौत हो गई. आतंकियों ने पुरुषों और हिन्दुओं को टारगेट किया. ये ऐसे साबित हुआ जब हरियाणा के लेफ्टिनेंट की पत्नी बोलीं कि आतंकियों ने नाम पूछकर गोली मारी.
पहलगाम आतंकी हमले में IB, नेवी और एयरफोर्स के तीन सर्विंग अफसरों और कारोबारियों समेत 26 लोगों की मौत हो गई. इंदौर के वीणा नगर निवासी सुशील नथानियल भी इस हमले में मारे गए हैं. उनकी बेटी आकांक्षा गोली लगने से घायल हुई है. सुशील आलीराजपुर स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में पदस्थ थे. आतंकियों ने पुरुषों और हिन्दुओं को टारगेट किया. ये ऐसे साबित हुआ जब हरियाणा के लेफ्टिनेंट की पत्नी बोलीं कि आतंकियों ने नाम पूछकर गोली मारी. आर्मी की वर्दी पहनकर आए आतंकियों ने घाटी में फिर माहौल गर्मा दिया है.
22 अप्रैल का एक आम सा दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सऊदी के दौरे पर थे. 13 साल बाद अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वैंस भारत दौरे पर आए थे, लेकिन दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर कश्मीर की सफेद बर्फ से ठकी वादियां खून से लाल हो गईं. और 26 टूरिस्ट की जान चली गई. 17 लोग घायल हैं. इस घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर पहुंचे, एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई गई. आज सुबह पीएम मोदी साऊदी का दौरा बीच में ही छोड़कर दिल्ली वापस आ गए.
जम्मू-कश्मीर में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है, राज्य की सभी चेक पोस्ट पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम हैं. सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं. इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं. इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि इस हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी विंग द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है. पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने बयान जारी कर कहा कि इस हमले में हमारा कोई हाथ नहीं है.
इस हमले की कई देशों ने निंदा की है और भारत का साथ देने की बात कही है. 35 साल में पहली बार आतंकवाद के खिलाफ कश्मीर पूरी तरह बंद है. कई संगठनों ने प्रदर्शन भी किया. अब देखना होगा की सरकार इस हमले का जबाव कैसे देती है. आप इस पूरी घटना पर क्या सोचते हैं, हमें कमेट कर जरूर बताएं .