भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर सर्वधर्म प्रार्थना

भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर श्रद्धांजलि सभा में मंत्री विजय शाह और कृष्णा गौड़ ने पीड़ितों को याद किया, सेंट्रल लाइब्ररी में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई।

भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर सर्वधर्म प्रार्थना

भोपाल: भोपाल गैस त्रासदी की आज 41वीं बरसी पर सेंट्रल लाइब्ररी में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें त्रासदी में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। धर्मगुरुओं द्वारा विभिन्न धर्मग्रंथों का पाठ किया गया और शांति के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में गैस राहत मंत्री विजय शाह और राज्यमंत्री कृष्णा गौड़ भी मौजूद रहीं, जहां दोनों नेताओं ने गैस कांड में मारे गए लोगों को याद किया और उन पीड़ितों के स्वास्थ्य व इलाज से जुड़े मुद्दों पर बात की, जो अब भी गैस के प्रभाव से प्रभावित हैं।

विजय शाह बोले-आज आरोप-प्रत्यारोप का दिन नहीं

हालांकि, गैस त्रासदी के लिए जिम्मेदार कौन इस सवाल पर दोनों मंत्रियों ने चुप्पी साध ली। श्रद्धांजलि सभा में पूछे गए सवालों का जवाब देने से बचते हुए वे सिर्फ यह सवाल छोड़ गए कि आखिर इस बार गैस त्रासदी पर दोनों नेता चुप क्यों हैं। गैस राहत मंत्री विजय शाह का कहना था कि आज आरोप-प्रत्यारोप का दिन नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार ने जहरीले कचरे को पीथमपुर में डंप कर भय समाप्त करने का प्रयास किया है।

ऐसी त्रासदी दोबारा न हो,कृष्णा गौड़ की प्रार्थना

इसलिए यह राजनीति का विषय नहीं होना चाहिए। वहीं, राज्यमंत्री कृष्णा गौड़ ने भी किसी सवाल का जवाब नहीं दिया और सिर्फ इतना कहा कि मन व्यथित है तथा 41 साल बाद भी परिवारों के बीच गैस त्रासदी के गहरे निशान आज भी मौजूद हैं। उन्होंने प्रार्थना कि दुनिया में ऐसी कोई त्रासदी दोबारा न हो।