जाकिर नाइक की वीडियो देखकर आतंकी बना कामरान, राजगढ़ से 5 आतंकियों के साथ गिरफ्तार

राजगढ़ जिले के ब्यावरा से आतंकवादी कामरान कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है. भारत के भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के वीडियो देखकर वो आतंकी बना, ये बात उसने खुद कुबूल की है.

जाकिर नाइक की वीडियो देखकर आतंकी बना कामरान, राजगढ़ से 5 आतंकियों के साथ गिरफ्तार
public vani

राजगढ़ जिले के ब्यावरा से आतंकवादी कामरान कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है. भारत के भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के वीडियो देखकर वो आतंकी बना, ये बात उसने खुद कुबूल की है. वो गजवा-ए-हिंद के लिए कट्टरपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने वाले वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए असरार दानिश के संपर्क में आया था. असरार ही पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देश पर चल रहे टेरर मॉड्यूल का हेड है.

दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कामरान को दानिश ने पैसा देकर और सदस्य बनाने के लिए कहा था. कामरान और दानिश आतंक से जुड़ी ट्रेनिंग एक्टिविटी शुरू करने के लिए जमीन खरीदने की भी प्लानिंग कर रहे थे. 

कामरान समेत 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया

कामरान उर्फ समर खान को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 10 सितंबर यानि बुधवार को राजगढ़ के ब्यावरा से गिरफ्तार किया था. टीम ने पैन इंडिया टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए, कामरान समेत 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये त्योहारों से पहले किसी बड़े शहर में ब्लास्ट करने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ जारी है.