नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन
नेपाल सरकार ने 5 सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप, X समेत 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगा दिया है। ये कार्रवाई ऐप्स के रजिस्ट्रेशन न करवाने के कारण की गई है।

गुरुवार 5 सितम्बर को नेपाल ने अमेरिका के कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया है. यह फैसला नेपाल के संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में लिया गया. इन एप्स में Facebook, Instagram, WhatsApp और X समेत 26 ऐप्स पर बैन लगाया गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल नेपाल सरकार ने इन ऐप्स को 28 अगस्त को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्टर करवाने के लिए 7 दिन का समय दिया था लेकिन इन ऐप्स ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया जिसकी वजह से इन ऐप्स को फिलहाल के लिए नेपाल में बैन कर दिया गया है. इन ऐप्स में फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप, यूट्यूब, एक्स, रेडिट और लिंक्डइन जैसे ऐप्स शामिल है. अब बैन के बाद नेपाल के लोग इन ऐप्स को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.
Nepal has banned popular Social Media services like Facebook, Instagram, X(Twitter), WhatsApp, LinkedIn and 21 more apps for failing to follow the recent Government's mandate deadline.
— Beebom (@beebomco) September 5, 2025
Can you survive without these apps? pic.twitter.com/psZDguyjTt